Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई जिलों के डीएम बदले, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर सहित 30 से ज्यादा IAS अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। वाराणसी, बरेली, गाजीपुर, हापुड़, अम्बेडकरनगर सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले। जानिए किस अधिकारी को कहां भेजा गया है।

Alt Text for Image:उत्तर प्रदेश प्रशासनिक तबादला लिस्ट 2025 - डीएम और सचिव स्तर के अधिकारियों का बड़ा फेरबदल


लखनऊ: 21 अप्रैल 2025:उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर रात जारी तबादला सूची में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। कई जिलों के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, विशेष सचिवों और नगर आयुक्तों के पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। नीचे प्रमुख तबादलों की पूरी सूची दी गई है:



प्रमुख सचिव व मंडलायुक्त स्तर के तबादले:


लक्कु वेंकटेश्वरलू को परिवहन विभाग और रोडवेज के अध्यक्ष पद से मुक्त कर शेष विभागों की जिम्मेदारी यथावत रखी गई।


अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग तथा रोडवेज अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला।


कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त वाराणसी, अब सचिव, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बनेंगे।


एस. राजलिंगम, डीएम वाराणसी को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया।


जिलाधिकारी (DM) स्तर पर हुए प्रमुख बदलाव:


सत्येंद्र कुमार अब डीएम वाराणसी होंगे।


प्रेरणा शर्मा को डीएम हापुड़ से हटाकर निदेशक, SUDA नियुक्त किया गया।


अभिषेक पांडेय, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, अब डीएम हापुड़ होंगे।


संजय कुमार मीणा को गोरखपुर से मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया।


शाश्वत त्रिपुरारी अब सीडीओ गोरखपुर होंगे।


रवींद्र कुमार-2 अब डीएम आजमगढ़ के स्थान पर डीएम बरेली बनेंगे।


नवनीत सिंह चहल को डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव, मुख्यमंत्री बनाया गया।


अविनाश सिंह को डीएम बरेली से डीएम अंबेडकरनगर भेजा गया।


अनुपम शुक्ला को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है।


इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त लखनऊ से यूपीनेडा और ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी मिली।


गौरव कुमार नगर आयुक्त लखनऊ बनाए गए।


हर्षिका सिंह प्रयागराज की सीडीओ बनाई गईं।


आर्यका अखौरी, डीएम गाजीपुर से स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव बनीं।


अविनाश कुमार, डीएम झांसी को गाजीपुर भेजा गया।


मृदुल चौधरी, डीएम महोबा से झांसी बनाए गए।


ग़ज़ल भारद्वाज, अब डीएम महोबा होंगी।


महेन्द्र सिंह तंवर, डीएम संत कबीरनगर से कुशीनगर भेजे गए।


विशाल भारद्वाज, डीएम कुशीनगर से मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बने।


आलोक कुमार डीएम संत कबीरनगर बने।


विशाल सिंह, डीएम भदोही से संस्कृति विभाग में विशेष सचिव बने।


शैलेश कुमार, भदोही के नए डीएम बनाए गए।


अनुभव सिंह, श्रावस्ती से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण भेजे गए।


शाहिद अहमद, बस्ती से सीडीओ श्रावस्ती बने।




विभागीय तबादले व अन्य प्रमुख बदलाव:


जगदीश, यूपी मेडिकल सप्लाई से हटाकर गृह विभाग में सचिव बने।


अभय, सूचना आयोग से राजस्व परिषद के सदस्य बने।


डॉ. वेदपति मिश्रा, राजस्व विभाग से सूचना आयोग के सचिव बने।


डॉ. उज्जवल कुमार, MSME विभाग से हटकर यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन के एमडी बने।


पुलकित खरे, नियोजन विभाग से कौशल विकास मिशन के निदेशक बने।


शिशिर, संस्कृति विभाग से MSME और खादी बोर्ड के सीईओ बने।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे