फर्रुखाबाद, संतकबीरनगर और मेरठ, यूपी में पति अब तलवार नहीं, शपथ पत्र लेकर पत्नी को प्रेमी के हवाले कर रहे हैं। कहीं शादी करवा रहे, तो कहीं मिल रहा है नीले ड्रम में पति का शव! जानिए वायरल हो रही इन कहानियों की हकीकत…
“प्यार, दर्द और ड्रम का कॉम्बो पैक: यूपी में पतियों का बलिदान ट्रेंड में, तो प्रेमियों की बल्ले-बल्ले!”
फर्रुखाबाद में हुआ प्रेम का बलिदान, पतियों की नई ट्रेंडिंग कैटेगरी: 'द जेंटलमैन गिवअप'
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में ऐसा नजारा सामने आया जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम और सोशल मीडिया फुल ऑन हंसते हुए वायरल मोड में आ जाए! जहां कभी ससुराल वाले पति के नखरे नहीं सह पाते थे, अब पति खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ वरमाला डलवाकर विदा कर रहे हैं... और वो भी तहसील परिसर में गवाहों के सामने!
जी हां, कायमगंज तहसील परिसर में पप्पू नाम के पति ने अपनी पत्नी गुड्डी की शादी प्रेमी से करवा दी... वजह? "भाई! मेरठ और औरैया के केस देख लिए हैं, अब डर लगता है... नीला ड्रम घर में नहीं चाहिए!"
गुड्डी ने अपने प्रेमी को वरमाला पहनाई, चरण छुए और नई ससुराल की ओर रवाना हो गई। पीछे छूट गया पप्पू और लोगों की हंसी में छिपा दर्द—"यार! दिल टूट गया, लेकिन कम से कम नीले ड्रम में तो नहीं गया।"
नीला ड्रम: अब डर नहीं, दहशत है!
मेरठ से लेकर औरैया तक 'ब्लू ड्रम' अब केवल प्लास्टिक का सामान नहीं रहा, ये एक चेतावनी है, एक सबक है उन पतियों के लिए जो अपनी पत्नी के 'मोहल्ले वाले मोहित' को इग्नोर करते हैं।
मेरठ के मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ को उसकी बीवी और उसके आशिक ने मिलकर नीले ड्रम में बंद कर दुनिया से भेज दिया। ये ड्रम अब वायरल हो चुका है, लोग कह रहे हैं:
"बीवी मोबाइल में बिजी हो और घर में नीला ड्रम रखा हो, तो समझ जाओ... Time's Up!"
संत कबीर नगर का प्रेम समर्पण: जब पति बना पुजारी, पत्नी बनी दुल्हन... मगर किसी और की!
अब बात उस बबलू की, जिसने अपने प्यार को पाने के बजाय उसे आज़ाद कर दिया। गांव वालों की पंचायत में पत्नी ने कहा – “मैं विकास के साथ रहना चाहती हूँ”, तो बबलू बोला – “जा बेटा, खुश रहना, बच्चे मेरे पास ही रहेंगे।”
बबलू ने पत्नी की शादी प्रेमी से मंदिर में करवाई। किसी हिंदी फिल्म का क्लाइमेक्स लगा, लेकिन ये हकीकत थी।
और औरैया? वहां प्यार बना खूनी सौदा!
नई नवेली दुल्हन प्रगति ने 15 दिन के अंदर ही पति को ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला। वजह वही पुराना प्यार! 2 लाख में सौदा तय हुआ और पति की हत्या कर दी गई। लेकिन मोबाइल कॉल रिकॉर्ड ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
सोसल पर लोग कह रहे हैं कि अब पतियों के पास दो ही ऑप्शन हैं: पंचायत बुलाओ और प्रेमी से शादी करवा दो। या फिर... नीला ड्रम मंगा लो!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ