Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

थाने के बाहर भिड़ीं दो बीवियां: पति को लेकर सड़क पर बवाल, वीडियो वायरल

मेरठ में एक अजीबो-गरीब ड्रामा देखने को मिला जब दो बीवियां थाने के बाहर एक ही पति को लेकर भिड़ गईं। मारपीट, वायरल वीडियो और पुराने राज ने इस विवाद को बना दिया सोशल मीडिया का मुद्दा।



"एक पति, दो बीवियां और थाने का मैदान!"


मेरठ में मंगलवार को एक थाने के गेट पर ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। एक ही पति के लिए दो बीवियां आमने-सामने आ गईं, और देखते ही देखते थाने का गेट अखाड़ा बन गया। चप्पलें चलीं, बाल खींचे गए और जोरदार थप्पड़ों की आवाज गूंजने लगी।


पहली बीवी का आरोप: "बच्चों को छोड़ भाग गई थी ये!"


थाने में बवाल करने वाली पहली पत्नी ने दावा किया कि दूसरी औरत से शादी करने वाला उसका शौहर इरशाद गलत है। मगर इस आरोप के जवाब में इरशाद ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पहली बीवी खुद बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।


भाई को लाकर कराई पिटाई!


झगड़ा इतना बढ़ा कि पहली पत्नी ने अपने भाई को भी थाने बुला लिया और बताया जा रहा है कि शौहर की वहीं जमकर धुनाई कर दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस और हाथापाई हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।


वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई


थाने के गेट पर हो रहे इस तमाशे को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल नोचते हुए सड़क पर लोट रही हैं। यह देखिए वायरल वीडियो 👇



पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग करने की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को कस्टडी में लिया और मामला शांत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे