Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेटे ने पिता और बड़े भाई को गोलियों से उतारा मौत के घाट, फसल विवाद बना कत्ल की वजह

सुल्तानपुर के कूरेभार इलाके में एक युवक ने जमीन और फसल के बंटवारे के झगड़े में अपने ही पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस कर रही जांच।



सुल्तानपुर की दहला देने वाली वारदात: बेटे ने खुद के हाथों किया खून का रिश्ता खत्म, गोली से उड़ा दिए पिता और बड़े भाई के प्राण

खून के रिश्ते शर्मसार: चाचा ने गोली मार दी दादा और पापा को, गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव में एक बेटे ने गुस्से और ज़मीन की लालच में आकर अपने ही पिता और सगे बड़े भाई को गोलियों से भून डाला। घटना रविवार देर शाम की है, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया।


पिता काशी राम यादव (70) और बेटे सत्य प्रकाश यादव (47) घर के बाहर और अंदर अपने ही छोटे बेटे अजय यादव की गोलियों का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे गेहूं की फसल का बंटवारा और पुराना जमीनी विवाद मुख्य कारण बना।


चाची ने मांगा हिस्सा, दादा ने किया इनकार, बेटे ने कर दी दोहरी हत्या

सूत्रों के मुताबिक, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब आरोपी अजय यादव की पत्नी सुनीता यादव ने अपने ससुर से गेहूं में हिस्सा मांगा। लेकिन वृद्ध काशी राम ने सख्ती से इनकार कर दिया। यह बात जब सुनीता ने अपने पति अजय को बताई, तो वह आपा खो बैठा। उसने पहले अपने बड़े भाई सत्य प्रकाश को घर के बाहर गोली मारी, फिर अंदर जाकर पिता को भी तीन गोलियां दाग दीं।

दोनों गंभीर रूप से घायल अवस्था में लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल सीएचसी कूरेभार ले गए, जहां से हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन दोनों की जान न बच सकी।


'ना बाप से मतलब, ना भाई से' आरोपी अजय के शब्दों ने झकझोरा

मृतक सत्य प्रकाश की बेटी सृष्टि यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके चाचा अजय ने सरेआम कहा – "ना बाप से कोई मतलब है, ना भाई से, किसी से कोई रिश्ता नहीं बचा अब।" सृष्टि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।


गांव में तनाव, आरोपी फरार, पुलिस छानबीन में जुटी

घटना के बाद पूरे जूड़ापट्टी गांव में मातम पसरा हुआ है। हर गली और नुक्कड़ पर सन्नाटा है और लोगों के चेहरों पर खौफ साफ नजर आ रहा है। आरोपी अजय यादव वारदात के बाद फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह खुद मौके पर पहुंचे और जांच की बागडोर संभाली।

सीओ सौरभ सामंत के नेतृत्व में कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं। गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


परिवार में थे चार भाई, बड़ा भाई गांव का प्रधान प्रतिनिधि था

मृतक सत्य प्रकाश यादव गांव के प्रधान प्रतिनिधि थे और चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके बाद आरोपी अजय यादव, फिर विजय यादव (जो दिल्ली में रहते हैं) और सबसे छोटे सत्येंद्र यादव हैं, जो रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। घर में मां मालती देवी और अन्य परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं।


SP बोले :आरोपी को जल्द करेंगे गिरफ्तार, गांव की सुरक्षा कड़ी


पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रारंभिक जांच में भूमि व फसल विवाद का मामला सामने आया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।”

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे