Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या: मंदिर के पुजारी ने छिपाना चाहा था राक्षसी सच

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। मंदिर के अंदर कुकर्म देखने के बाद पुजारी ने कराई हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।



"सच की कीमत मौत: दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मंदिर के काले राज़ से जुड़ा था मामला"

सीतापुर |UP| 8 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे सीतापुर के मोहाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। दैनिक जागरण से जुड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बाइक से जाते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शहर के व्यस्त इलाके में हुई और कुछ ही पलों में हत्यारे मौके से फरार हो गए।


शुरुआत में ये मामला सामान्य आपसी रंजिश का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने तह में जाकर जांच की तो पूरे शहर को हिला देने वाला सच सामने आया।


मंदिर में छिपा था राक्षसी सच


पुलिस की 12 टीमों ने जब गहराई से छानबीन शुरू की तो पता चला कि राघवेंद्र पिछले कुछ महीनों से एक बड़े मंदिर में हो रहे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। वहीं मंदिर में खुद को "पुजारी शिवानंद बाबा" कहलाने वाला व्यक्ति असल में विकास राठौर था, जो नाम बदलकर मंदिर में रह रहा था और तंत्र-मंत्र व अनुष्ठान के नाम पर गुप्त कुकर्मों में लिप्त था।


पुलिस के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में राघवेंद्र ने मंदिर परिसर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अपनी आंखों से देख लिया था। उन्होंने इसका विरोध किया और खबर प्रकाशित करने की बात कही थी।


चार लाख में खरीदी गई मौत


पुजारी शिवानंद को डर था कि अगर यह बात उजागर हो गई तो उसकी वर्षों से बनाई गई प्रतिष्ठा, आर्थिक साम्राज्य और धार्मिक चोला सब खत्म हो जाएगा। इसी डर से उसने दो अपराधियों असलम गाजी और निर्मल सिंह से संपर्क कर चार लाख रुपये में सुपारी दी। उन्होंने दो शूटरों की मदद से दिनदहाड़े बाइक से जा रहे राघवेंद्र को गोली मार दी।


हत्या के बाद भी हैरानी की बात यह रही कि पुजारी होटल में जश्न मनाने चला गया, जहां उसने एक युवक के साथ संबंध भी बनाए। पुलिस ने सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्ड और साक्ष्यों के आधार पर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शूटर अभी भी फरार हैं।


बरामद सामान और सबूत


गिरफ्तार पुजारी के पास से दो मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठियां, नकद रकम और कई तांत्रिक सामग्री बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि वह आम लोगों को धार्मिक झांसे में फंसाकर लंबे समय से ठग रहा था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे