अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में बेटी की शादी से पहले सास ही दामाद संग भाग निकली। 5 लाख के जेवर और ढाई लाख कैश लेकर हुआ फरार प्रेमी जोड़ा। बेटी ने मां और होने वाले पति पर लगाए गंभीर आरोप।
"मां ने ही मेरी शादी लूट ली…" सास-दामाद की मोहब्बत ने बेटी के सपनों को रौंद डाला
अलीगढ़ (यूपी): यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है, वो भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की। मडराक थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती की मां ही उसकी शादी से पहले उसके होने वाले पति के साथ फरार हो गई।इतना ही नहीं, साथ में 5 लाख के जेवर और 3.5 लाख रुपए नकद भी समेट ले गई।
चार महीने की नज़दीकियां, और एक दिन सब खत्म...
चार महीने पहले युवती का रिश्ता तय हुआ था। युवक अक्सर अपनी मंगेतर से मिलने आता, लेकिन ज़्यादा वक्त उसकी मां के साथ बिताता। किसी ने सोचा भी नहीं था कि सास और दामाद की घंटों की बातचीत एक दिन घर तोड़ देगी।
परिवार के मुताबिक, युवक ने सास को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे रिश्ते की हदें पार कर गया।
16 अप्रैल को होनी थी शादी, लेकिन 7 अप्रैल को ही हो गया सब खत्म
जहां एक ओर घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं बेटी को अपनी मां और मंगेतर की नज़दीकियों पर शक होने लगा था। लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कहती, उसकी मां ही शादी के सारे गहने और नकदी समेट कर दामाद के साथ फरार हो गई।
बेटी की टूटती आवाज़ में दर्द...मीडिया से बात करते हुए युवती ने रोते हुए कहा कि..
"मेरी मां और होने वाला पति दोनों ने मुझे धोखा दिया। जो औरत मेरी सबसे बड़ी ताकत थी, वही मेरी सबसे बड़ी बेवफाई बन गई। मेरी शादी तो लूटी ही, मेरी इज़्जत, मेरे अरमान और मेरा भरोसा सबकुछ चला गया।"
उसने यह भी कहा कि उसकी मां 3.5 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के गहने लेकर गई है।
"पुलिस से मेरी यही गुज़ारिश है कि मेरा हक मुझे वापस दिलाएं। मां जहां चाहे रहे, लेकिन मेरे जेवर और पैसे मुझे मिल जाएं।"
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, वायरल हुआ फोटो
जैसे ही इस अजीबोगरीब लव स्टोरी की खबर फैली, सास और दामाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग तरह-तरह के मीम्स और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं:
"अब तो दामाद को दहेज में सास भी मिलने लगी!"
"मिलन की एक नई परिभाषा-सास-बहू नहीं, सास-दामाद!"
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने मडराक थाना में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक न तो दामाद मिला और न ही उसकी "नवेली सास"।
क्या ये बस धोखा है या नया चलन?
इस मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है,जब भरोसे की बुनियाद ही हिल जाए, तो रिश्तों की इमारत कितनी देर टिकेगी?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ