Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संस हॉस्पिटल में नर्स की गला दबाकर हत्या, हॉस्पिटल संचालक प्रेमी निकला कातिल

संतकबीरनगर के संस हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट ममता की हत्या से सनसनी फैल गई। हॉस्पिटल संचालक रामजी राव ने प्रेम में धोखा और शक के चलते गला घोंटकर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खौफनाक कहानी।



नीली यूनिफॉर्म में लाश, गला घोंट कर मार डाली नर्स, सुबह जब दरवाजा खुला तो सांसें रुक गईं…

संतकबीरनगर की संस हॉस्पिटल में दिल दहला देने वाली वारदात, रिसेप्शनिस्ट ममता की लाश उसके कमरे में मिली, प्रेमी ही निकला कातिल

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक प्राइवेट अस्पताल उस वक्त मौत के सन्नाटे में बदल गया, जब वहां काम करने वाली 25 वर्षीय नर्स ममता चौधरी की लाश उसी के कमरे में मिली। सफेद चादर में लिपटी लाश, बंद कमरे का सिटकिनी लगा दरवाजा और अस्पताल का सन्नाटा – यह सब किसी हॉरर मूवी जैसा था। लेकिन यह फिल्म नहीं थी, हकीकत थी… और कातिल कोई बाहर का नहीं, बल्कि अस्पताल का ही मालिक निकला!


प्रेम, शक और मौत का गठजोड़ , दर्दनाक मोड़ पर खत्म हुआ रिश्ता

ममता चौधरी, बस्ती जिले की रहने वाली थी और संस हॉस्पिटल में बतौर रिसेप्शनिस्ट व नर्स काम कर रही थी। आरोपी रामजीत भारती उर्फ रामजी राव, जो कि हॉस्पिटल का संचालक था, उससे प्रेम करता था। लेकिन हाल के दिनों में ममता की नजदीकियां अस्पताल के ही एक अन्य कर्मचारी अभिषेक से बढ़ने लगी थीं, जो रामजी को नागवार गुजरीं।


हत्या की पटकथा- छत से कमरे तक खौफ की कहानी

7 अप्रैल की रात रामजी ने ममता को छत पर बुलाया। अभिषेक से बात करने को लेकर कहासुनी हुई, गुस्से में थप्पड़ मारा और गला दबाने की कोशिश की। तभी एक नर्स शाजिया वहां पहुंच गई और ममता बच गई। लेकिन अगले दिन सुबह रामजी ने मौका देखकर ममता के कमरे में घुसकर उसका गला दबा दिया। उस समय बिजली भी कटी थी और सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे।

हत्या के बाद उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और बाहर आकर सो गया, मानो कुछ हुआ ही न हो। जब बाकी कर्मचारी ममता को उठाने पहुंचे तो रामजी ने खुद दरवाजा ऊपर से खुलवाया, ममता को बेड पर लिटाया और फोन कर परिजनों को सूचना दी: “आपकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है…”

लेकिन हकीकत तो ये थी, ममता की सांसें उसी हॉस्पिटल में रुक चुकी थीं, जहां वो लोगों की जान बचाया करती थी।


पुलिस ने कांटे हाईवे से दबोचा, मोबाइल और CCTV DVR बरामद

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने रामजी राव को कांटे हाईवे के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से ममता का मोबाइल और अस्पताल की DVR बरामद हुई, जिसे वह गायब करके बच निकलने की कोशिश कर रहा था।


पूछताछ में कबूला खौफनाक जुर्म

पूछताछ में रामजी ने हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी, प्यार, जलन, गुस्सा और गला दबाकर मार देने की वह खौफनाक रात…

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे