संतकबीरनगर में एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को रील बनाने के बहाने खेत में बुलाया और चाकुओं से गला व पेट काटकर कर दी निर्मम हत्या। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
"रील बनाओ... फिर काट डालो!" पत्नी के प्रेमी को रील बनाने के बहाने खेत में बुलाकर कर दी निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को पहले दोस्ती और भरोसे में लिया, फिर रील बनाने के बहाने उसे खेत में बुलाया और चाकू से गला व पेट चीरकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपी को हत्या के लगभग दो हफ्ते बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्यार, धोखा और ब्लैकमेल का खूनी क्लाइमेक्स
यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि हकीकत है। आरोपी अनुज चौहान उर्फ शिवा जेल में था, जहां उसकी पत्नी उससे मिलने आती थी। इसी दौरान उसकी पत्नी की नज़दीकियां टेमारहमत गांव के युवक हेदायतुल्लाह से बढ़ गईं। जब अनुज जमानत पर बाहर आया, तो उसे इस रिश्ते का पता चला। हद तो तब हो गई जब उसने हेदायतुल्लाह के फोन में अपनी पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो देखे।
"भूल जाओ जो हुआ, सब डिलीट कर दो..." लेकिन वो नहीं माना
अनुज ने पहले तो हेदायतुल्लाह से माफी मांगने और फोटो-वीडियो डिलीट करने को कहा। पत्नी ने भी गलती मान ली और संबंध तोड़ दिए, लेकिन हेदायतुल्लाह नहीं माना। वो अनुज की पत्नी को धमकाता रहा—फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। अंततः अनुज ने फैसला कर लिया कि अब इस कहानी का अंत ज़रूरी है।
रील के बहाने बुलाया, फिर चाकू से काट दिया गला-पेट
दिनांक 25 मार्च को अनुज ने हेदायतुल्लाह को एक दोस्त के फोन से कॉल किया"आओ यार, एक रील बनाते हैं।" दोनों मोटरसाइकिल से घूमते हुए शाम को अमरडोभा गांव के खेतों में पहुंचे। जब अनुज ने फिर से वीडियो डिलीट करने को कहा और हेदायतुल्लाह नहीं माना, तो अनुज ने अपनी जेब से चाकू निकाला और ताबड़तोड़ गर्दन और पेट पर वार करके उसकी जान ले ली।
दो दिन बाद लावारिस हालत में मिला शव
हत्या के दो दिन बाद यानी 27 मार्च को एक लावारिस शव की सूचना मिली। परिजनों ने शव की पहचान की और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सर्विलांस और तहकीकात की मदद ली और आखिरकार 11 अप्रैल को आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय ये सब बरामद हुआ:
हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, बजाज डिस्कवर बाइक आरोपी से 600 रुपये नकद भी मिले
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ₹25,000 इनाम की घोषणा
इस सनसनीखेज मर्डर केस को सुलझाने वाली बेलहरकला थाना पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ