प्रयागराज के होलागढ़ में गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर परिजनों और बदमाशों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच तेज की।
प्रयागराज में गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर टूटा कहर, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप , आरोपी को छुड़ाकर भागे परिजन, 7 पर FIR
प्रयागराज/होलागढ़:गंगानगर थाना क्षेत्र के होलागढ़ इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया गया। परिजनों और स्थानीय युवकों ने पुलिस पर न सिर्फ हाथ उठाया, बल्कि आरोपी को छुड़ाकर मौके से फरार भी हो गए। तीन दिन पुरानी इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
गिरफ्तारी से पहले ही वीडियो बना 'सबूत': पुलिस बनी निशाना
घटना तब हुई जब पुलिस 26 मार्च की रात दर्ज घटना को लेकर दर्ज एक मामले में 11 अप्रैल को आरोपी अरविंद सरोज की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश देने पहुँची थी। आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। पीड़िता की मां के मुताबिक, आरोपी लड़की को बार-बार फोन कर रहा था और उसे बहकाकर ले गया।
पुलिस जैसे ही आरोपी की तलाश में घर पहुंची, वहां मौजूद परिजनों ने पहले बहस की और फिर हंगामा करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मारपीट, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के बीच आरोपी को जबरन छुड़ाकर भगा ले जाया गया।
तीन दिन की चुप्पी के बाद वीडियो ने खोली पोल
यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में गुस्सा फैल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पुलिसकर्मियों को घेरे में लेकर धकेला जा रहा है, और पूरे ऑपरेशन को परिजन विफल कर रहे हैं। वायरल वीडियो यहां देख सकते है👇
प्रयागराज में पुलिस टीम पर हमला, आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, गंगानगर थाना क्षेत्र के होलागढ़ का मामला, तीन दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो pic.twitter.com/W4TEnFor2W
पुलिस एक्शन मोड में, 7 नामजद, कई की तलाश जारी
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। दो हमलावरों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है और जल्द ही सब को गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या कहा पुलिस ने?
होलागढ़ थाना प्रभारी ने बताया, “घटना के समय पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई थी। विरोध कर रहे कुछ लोगों ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।”
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ