Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेरठ मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की खौफनाक साजिश, सांप बना गुनाह का गवाह

मेरठ के बहसूमा में पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर सोते हुए पति का गला दबाया, फिर शव के नीचे ज़िंदा सांप रख दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दी इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री की परतें।



मौत के नीचे था ज़हर, लेकिन इंसानी नहीं..प्यार का... मेरठ में पत्नी ने रचा ऐसा खेल कि सांप तक बना साजिश का मोहरा

पूरा गांव ठगा रह गया... एक मासूम सी पत्नी की आंखों में थी ऐसी कहानी, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चीरकर रख दी।


मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत, रिश्तों और भरोसे को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया। 8 साल की शादी, तीन बच्चे और एक ऐसा ‘इश्क’ जिसने एक बेकसूर पति की जान ले ली। मौत के इस नाटक में साजिश थी, एक्टिंग थी और सबसे खतरनाक … एक ज़िंदा सांप था।


गांव में हड़कंप: जब लाश के नीचे सांप मिला


अमित कश्यप रोज की तरह रात में काम से लौटकर अपने कमरे में सोने चला गया था। अगली सुबह घरवालों ने जब उसे जगाने की कोशिश की, तो बदन ठंडा था, सांसें बंद थीं... और बिस्तर के नीचे फुफकारता सांप बैठा था। पूरा गांव चीख पड़ा। सभी ने मान लिया कि मौत सांप के डसने से हुई होगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, लोगों की आंखों में आंसू थे और रविता की आंखों में… मासूमियत। लेकिन इस बार किस्मत ने आरोपी का साथ नहीं दिया...


पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया सारा खेल खराब


डॉक्टर्स की रिपोर्ट ने जो बताया, वो गांव तो क्या, पुलिस तक को चौंका गया। अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी। यानी मौत का जो तमाशा पूरी प्लानिंग से रचा गया था, उसे रिपोर्ट ने नंगा कर दिया।


‘इश्क’ जो कातिल बन गया


पुलिस जब शक के आधार पर पत्नी रविता को उठाकर लाई, तो उसने वो सब उगल दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। सामने आया एक नाम…अमरदीप। वही अमरदीप जो कभी अमित का दोस्त था, लेकिन अब उसकी मौत की वजह बन गया।


रविता और अमरदीप के बीच नाजायज संबंध थे। अमित जब इस बात को समझने लगा, तो वह दोनों के लिए रोड़ा बन गया। फिर बनाई गई एक फिल्मी लेकिन क्रूर स्क्रिप्ट…जिसमें था ज़हर, धोखा और मौत।

कबूलनामा का वीडियो👇



सांप से नहीं, गला दबाकर मारा..फिर सांप से करवाया ‘सीन’ कम्प्लीट


अमरदीप ने कबूल किया कि रविता ने उसे फोन कर कहा.."सांप का इंतजाम करो, आज काम तमाम कर देंगे।" एक सपेरे से वाइपर सांप 1000 रुपए में खरीदा गया। रात में जब घरवाले सो गए, तो दोनों ने अमित का गला दबाया। फिर उसकी लाश के नीचे सांप रख दिया। सांप की पूंछ लाश के नीचे दबाई ताकि वह भागे नहीं… और काट ले।


सुबह होते ही गांववालों ने यही समझा कि मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पाया।


"उसने कहा था - मैं तुझे भी काट दूंगा"


अमरदीप ने बताया कि एक बार अमित ने झगड़े के दौरान कहा था-"मैं तुझे भी काट दूंगा और उसे (रविता) भी।" ये बात रविता को चुभ गई थी। फिर वही बात उसकी साजिश का कारण बन गई। अब यह सवाल उठता है कि क्या वाकई रविता मजबूर थी या उसने किसी वेब सीरीज़ की स्क्रिप्ट को हकीकत बना डाला?


तीन बच्चों के भविष्य पर लगा धब्बा


सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि इस कहानी में सिर्फ एक मौत नहीं हुई, एक पूरा परिवार उजड़ गया। तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया चला गया और मां... अब सलाखों के पीछे है। एक 'इश्क' ने पूरा परिवार तबाह कर दिया।


मेरठ का 'नीला ड्रम' कनेक्शन,अब सांप से हुई साजिश


इस सनसनीखेज हत्याकांड ने हाल ही में चर्चित मुस्कान-सौरभ ड्रम मर्डर केस की यादें ताज़ा कर दीं, जिसमें प्रेमिका ने अपने पति को काटकर ड्रम में भर दिया था। फर्क बस इतना है कि इस बार ड्रम की जगह सांप था।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे