हापुड़ के सिम्भावली में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। पति ने पत्नी और बेटों के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी की चाकू से हत्या कर शव को हाईवे पर फेंक दिया।
ब्लाइंड मर्डर में बड़ा खुलासा: अवैध संबंध बना कत्ल की वजह, पत्नी-बेटों संग पति ने रचा खूनी खेल
सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी है, जिसमें नफरत, धोखा और खून का तड़का है। मामला किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं, जहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ मिलकर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। वजह? पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध।
जब हाईवे बना हत्यास्थल, और लाश बनी रहस्य
दिनांक 28 मार्च को थाना सिम्भावली क्षेत्र के बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव की पहचान संतोष नेपाली उर्फ नदीम के रूप में हुई, जो दिल्ली से गायब था। मामला ब्लाइंड मर्डर का था, ना कोई गवाह, ना कोई सुराग, लेकिन हापुड़ पुलिस ने हत्यारों की कड़ी पकड़ने में ज़रा भी देरी नहीं की।
पत्नी के अवैध संबंध से खौला खून
गिरफ्तार मुख्य आरोपी शमशाद उर्फ कल्लू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बिलकिश के साथ संतोष के लंबे समय से अवैध संबंध थे। संतोष उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और उसके घर की इज्जत खतरे में पड़ गई थी। इसी से परेशान होकर शमशाद ने अपने बेटों और दोस्त पुनीत के साथ मिलकर संतोष को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
कार में बैठाया, चाकू से गोदा और... लाश को फेंक दिया हाईवे पर
प्लान के मुताबिक, 27 मार्च को पुनीत की अर्टिगा कार में शमशाद के बेटे संतोष को बहाने से बैठाकर ले गए। कार में बैठे ही चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई। फिर लाश को दिल्ली-हापुड़ हाईवे पर निर्माणाधीन पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की तेज़ नजरों से अपराधी ज्यादा देर बच नहीं सके।
तीन गिरफ्तार, चाकू और कार बरामद
सिम्भावली पुलिस ने कड़ी निगरानी और सर्विलांस से शमशाद, उसकी पत्नी बिलकिश और दोस्त पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार भी बरामद की गई है।
कहानी में ट्विस्ट: पत्नी भी निकली हत्याकांड में शामिल
सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पत्नी बिलकिश ने भी इस हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई। उसने पति और बच्चों को संतोष के आने-जाने की पूरी जानकारी दी और उसके बहाने घर से बाहर बुलवाने का प्लान भी उसी का था।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में सिम्भावली थाना प्रभारी सुमित तोमर, उपनिरीक्षक अनंगपाल राठी, यशपाल सिंह सहित कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ