हापुड़ में 1000 रुपये की उधारी को लेकर एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त की सूए से गोदकर हत्या कर दी। मरने से पहले घायल ने वीडियो में कातिल की पहचान बताई।
Hapur Murder News: एक हज़ार रुपये की उधारी, शराब और सूआ, फिर खत्म हो गई 20 साल की दोस्ती!
सुनील गिरि
Hapur, Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दोस्ती खून में तब्दील हो गई... वजह? सिर्फ 1,000 रुपये की उधारी! एक वक्त जो साथ बैठकर शराब पीते थे, ई-रिक्शा चलाते थे, और हर सुख-दुख में साथ रहते थे, उन्हीं दो दोस्तों के बीच एक रात ऐसा तूफान आया, जिसने एक की जिंदगी छीन ली और दूसरे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
जिंदगी के 1000 रुपये और मौत की कीमत...
आर्य नगर निवासी अजय कुमार (33) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। तीन बेटियों और एक बेटे का वह जिम्मेदार पिता था। लेकिन कुछ वक्त पहले, उसे अपने दोस्त टिंकू से पांच हजार रुपये उधार लेने पड़े। चार हजार लौटाने के बाद बाकी बचे सिर्फ 1000 रुपये।
इन्हीं पैसों को लेकर मंगलवार रात अजय और टिंकू के बीच कहासुनी हो गई। जगह थी, डूहरी पेट्रोल पंप के पास। दोनों ने पहले साथ शराब पी, फिर वही नशा आग का काम कर गया।
शराब के नशे में 'सूआ' बना कत्ल का हथियार!
टिंकू ने गुस्से में आकर बर्फ तोड़ने वाले सूए से अजय की पीठ पर एक के बाद एक वार कर दिए। अजय वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। दोस्ती का रिश्ता वहीं खत्म हो गया। टिंकू मौके से फरार हो गया।
अंतिम सांसों में अजय ने बताई कातिल की पहचान
घायल अजय को जब दूसरे दोस्तों ने देखा, तो उन्होंने उसका वीडियो बनाया। उसमें अजय ने खुद बताया कि हमला टिंकू ने किया है। अजय को गंभीर हालत में पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
"जो रोटी का साथी था, वो ही मौत का कारण बना" परिजन फूट-फूट कर रोए
अजय के पिता मदनपाल और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि अजय मेहनती था, और सिर्फ 1,000 रुपये की वजह से उसका कत्ल कर दिया गया।
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया खुलासा
पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने 103(1) BNS व 3(2)5 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टिंकू को डूहरी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल 'सूआ' भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में टिंकू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने कहा कि उसे गुस्सा आ गया था और उसने सूझ-बूझ खो दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ