Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

थप्पड़बाज SHO वायरल! महिला से बदसलूकी का वीडियो मचा रहा बवाल

थाना चिकासी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंचे थे लेकिन गुस्से में महिला को मारा थप्पड़। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए।



खबर: "थप्पड़, ताव और तमाशा,यूपी पुलिस फिर वायरल!"

हमीरपुर :उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है, वजह है एक वायरल वीडियो जिसमें थाना चिकासी के SHO संतोष कुमार एक महिला को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। ये घटना हमीरपुर के जिगनी गांव की है, जहां पुलिस एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए गई थी—but मामला उल्टा गरमा गया। वीडियो देखिए👇



"समझौते के लिए आए थे, तमाशा बनाकर चले गए!"

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कहासुनी के दौरान SHO का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा और उन्होंने आव देखा न ताव, सामने खड़ी महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। न सिर्फ थप्पड़ मारा बल्कि गुस्से में अपशब्द भी कहे गए। महिला की कोई गलती थी या नहीं, इसका फैसला तो जांच करेगी, लेकिन इंस्पेक्टर साहब का रवैया देखकर लोग बोले: "ये है यूपी पुलिस का असली चेहरा!"


महिला का आरोप:

"मैंने सिर्फ बात की... वो चिल्लाने लगे और अचानक थप्पड़ मार दिया। मुझे अपमानित किया गया।"


SHO ने क्या किया?

महिला से हाथापाई, अपशब्दों का प्रयोग, महिला के पति को मौके से उठा ले गए,


सोशल मीडिया पर हंगामा: "क्या पुलिस का काम अब थप्पड़ मारना है?" वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स भड़क उठे। कुछ लोगों ने कहा "ये देश में महिला सुरक्षा का हाल है?" "पुलिस अगर ऐसी हरकत करेगी, तो न्याय कहां मिलेगा?"


SP हमीरपुर ने लिया संज्ञान, जांच सौंपी गई:

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सरीला को जांच सौंप दी है। बयान जारी हुआ, "वीडियो की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।"

लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि"क्या सिर्फ जांच से इंसाफ होगा या SHO पर सस्पेंशन की कार्रवाई भी होगी?"


अब सवाल ये उठता है...

क्या कानून के रखवाले कानून तोड़ सकते हैं? क्या महिला से ऐसा बर्ताव जायज़ है? क्या इंस्पेक्टर का गुस्सा उसकी वर्दी से बड़ा है?

जहां महिला सुरक्षा को लेकर सरकारें बड़े-बड़े वादे कर रही हैं, वहीं एक पुलिस अफसर का ऐसा बर्ताव पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। अब देखना ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी सिर्फ जांच होगी या कार्रवाई भी होगी?

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे