गोंडा के एक कॉलेज परिसर में चौंकाने वाली घटना, युवक का शव फांसी से लटका मिला। पत्नी पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप। पुलिस कर रही जांच।
पति की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप: सरकारी आवास में फांसी पर लटकता मिला शव, पत्नी पर गंभीर आरोप
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित कॉलेज परिसर में एक युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 30 वर्षीय युवक रंजीत कुमार, जो वहीं पर परिवार सहित रहता था, का शव उनके सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। इस मामले में पत्नी पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीन दिन पहले हुआ था झगड़ा, बेटी से लिखवाया गया था खत
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि रंजीत और उसकी पत्नी सीमा के बीच वैवाहिक विवाद लंबे समय से चल रहा था। 19 अप्रैल को दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। रंजीत को सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आई थीं।
रंजीत पढ़ा-लिखा नहीं था, लेकिन उसे अपनी चिंता सता रही थी। उसने अपनी 10 साल की बेटी से एक पत्र लिखवाया, जिसमें उसने अपने लिए खतरे का ज़िक्र किया था। वह खत सोशल मीडिया पर अपने भाई को भेज चुका था। इसमें उसने बताया कि पत्नी और उसके परिजन उसे धमकी देते हैं और मारते-पीटते हैं।
22 अप्रैल को फंदे से लटकता मिला शव, पत्नी की चुप्पी बनी सवाल
घटना के ठीक तीन दिन बाद, 22 अप्रैल की सुबह कॉलेज परिसर स्थित उनके आवास में रंजीत का शव पंखे से लटका मिला। लेकिन जिस बात ने सभी को चौंका दिया, वह यह थी कि घटना के बाद उसकी पत्नी सीमा न तो शव देखने पहुंची, न ही बच्चों के साथ ससुराल गई।
मृतक के भाई दीपक ने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका कहना है कि पहले रंजीत को बेरहमी से मारा गया, फिर उसके शव को लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
बच्चों के सामने उजड़ा परिवार, पुलिस ने शुरू किया जांच
रंजीत दोनों बच्चे बेटी लक्ष्मी (10) और बेटा आदित्य (8) घर पर ही मौजूद रहते थे। उनके पिता की ऐसी संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
परिवार की ओर से दी गई शिकायत में पत्नी सीमा और उसके कुछ परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू कर दिया है और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डाटा सहित हर बिंदु की गहनता से जांच की जा रही है। अभी किसी भी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ