गोंडा के खीरभारी वार्ड में रास्ते के पुराने विवाद ने खूनी रूप ले लिया। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों और ईंटों से हमला होता दिखा। महिला की नाक काटी गई, 9 घायल, माहौल तनावपूर्ण।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मामूली रास्ते के विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। खून से लथपथ चेहरे, चीखते-बिलखते लोग और उड़ती ईंट-पत्थर... इस पूरे बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। जिसे यहां देख सकते हैं 👇
गोण्डा:रास्ते के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में 9 घायल,घर के सामने रखी ईंट उठाने पर बढ़ा विवाद
विरोध करने पर मारपीट, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल,
धानेपुर नगर पंचायत के खीरभारी वार्ड 12 का मामला pic.twitter.com/KoFCuKbMOD
धानेपुर थाना क्षेत्र के खीरभारी वार्ड नंबर 12 में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। कुछ दिन पहले ही चेयरमैन प्रतिनिधि और पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई थी, लेकिन बुधवार को हालात फिर से बिगड़ गए।
ईंट हटाने पर मचा बवाल
बताया गया कि पारसनाथ, राजकरण, रामपाल समेत कई लोग घर के सामने रखी ईंटें जबरन उठाकर ले जाने लगे। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, तो विवाद लाठी-डंडों और पत्थरों की बरसात में बदल गया।
महिला की नाक काटी, नौ घायल
इस खौफनाक झगड़े में नीतू, लवकुश, सुमन, ज्ञान, मधु, रंजू, बिट्टू और सोनम सहित कुल 9 लोग घायल हो गए। सबसे दर्दनाक घटना माया देवी के साथ हुई – हमले के दौरान उनकी नाक काट दी गई, जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाने पहुंचा मामला, माहौल तनावपूर्ण
अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस को इस मामले में तहरीर दे दी गई है। वहीं, वायरल वीडियो के चलते इलाके में तनातनी का माहौल है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस कार्यवाही
मामले में गोंडा पुलिस का कहना है कि संबंधित थाना धानेपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों पर निरोधात्मक करवाई की गई है, मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ