Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा में रास्ते के विवाद ने लिया खूनी मोड़, लाठी-डंडों और ईंटों से हमला, महिला की नाक काटी, वीडियो वायरल

गोंडा के खीरभारी वार्ड में रास्ते के पुराने विवाद ने खूनी रूप ले लिया। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों और ईंटों से हमला होता दिखा। महिला की नाक काटी गई, 9 घायल, माहौल तनावपूर्ण।



उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मामूली रास्ते के विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। खून से लथपथ चेहरे, चीखते-बिलखते लोग और उड़ती ईंट-पत्थर... इस पूरे बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। जिसे यहां देख सकते हैं 👇



धानेपुर थाना क्षेत्र के खीरभारी वार्ड नंबर 12 में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। कुछ दिन पहले ही चेयरमैन प्रतिनिधि और पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई थी, लेकिन बुधवार को हालात फिर से बिगड़ गए।


ईंट हटाने पर मचा बवाल

बताया गया कि पारसनाथ, राजकरण, रामपाल समेत कई लोग घर के सामने रखी ईंटें जबरन उठाकर ले जाने लगे। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, तो विवाद लाठी-डंडों और पत्थरों की बरसात में बदल गया।


महिला की नाक काटी, नौ घायल

इस खौफनाक झगड़े में नीतू, लवकुश, सुमन, ज्ञान, मधु, रंजू, बिट्टू और सोनम सहित कुल 9 लोग घायल हो गए। सबसे दर्दनाक घटना माया देवी के साथ हुई – हमले के दौरान उनकी नाक काट दी गई, जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


थाने पहुंचा मामला, माहौल तनावपूर्ण

अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस को इस मामले में तहरीर दे दी गई है। वहीं, वायरल वीडियो के चलते इलाके में तनातनी का माहौल है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


पुलिस कार्यवाही

मामले में गोंडा पुलिस का कहना है कि संबंधित थाना धानेपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों पर निरोधात्मक करवाई की गई है, मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे