गोंडा के छपिया में संदिग्ध मांस बरामदगी के बाद ग्रामीणों में गोकशी की आशंका से तनाव, एक गिरफ्तार, विधायक प्रभात वर्मा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग।
गोंडा के छपिया में संदिग्ध मांस बरामदगी से हड़कंप, गोकशी की आशंका से गांव में तनाव
चौकी इंचार्ज दो सिपाही निलंबित
छपिया (गोंडा)।थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम मल्हीपुर में मंगलवार की शाम एक घर से काफी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने गोकशी की आशंका जताई है, जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची हथियागढ़ पुलिस चौकी की टीम ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य संदिग्ध फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
विधायक पहुंचे मौके पर, कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को समझा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विधायक ने यह भी कहा कि "इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं, जिन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।"
थाना प्रभारी बोले:दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
छपिया थाना प्रभारी ने बताया कि "प्रारंभिक जांच में बरामद मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है। फिलहाल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।"
लाइसेंसधारी बीफ दुकानों को लेकर भी उठी आवाज
इस घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा ने देवीपाटन मंडल के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर छपिया थाना क्षेत्र के पिपरामाहिम और खोड़ारे थाना क्षेत्र के कस्बा खास में बीफ बिक्री के लाइसेंस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि "इन दुकानों के पास से होकर अयोध्या और छपिया जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। इससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराज़गी है और यह धार्मिक सौहार्द को प्रभावित कर सकता है।"
विधायक ने इन दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने और लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि "यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।"
ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
मल्हीपुर गांव के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की गहराई से जांच हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
बोले क्षेत्रधिकारी: मामले में मनकापुर सीओ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुक कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है, संदिग्ध से पूछताछ जारी है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, सीओ के रिपोर्ट पर चौकी इचार्ज और दो सिपाही को निलंबित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ