Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फरीदाबाद की प्रेम कहानी में खौफनाक मोड़: शादी से इंकार पर महिला ने बॉयफ्रेंड के तुड़वाए हाथ-पैर

फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी से मना करने पर महिला ने अपने प्रेमी पर हमला करवा दिया। डंडों, सरियों और चाकू से पीट-पीटकर हाथ-पैर तुड़वा दिए गए।



शादी से इनकार बना जुल्म का सबब: फरीदाबाद में प्रेमिका ने प्रेमी के तुड़वाए हाथ-पैर, सड़क पर अधमरा छोड़ भागे आरोपी

हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। जहां प्यार, विश्वास और साथ की उम्मीद होती है, वहीं इस कहानी का अंजाम बना खून, चीखें और टूटी हड्डियां।


तीन बच्चों का पिता गुलशन बजरंगी और एक बेटी की मां एक महिला के बीच कुछ सालों से प्रेम संबंध थे। दोनों लिव-इन में रह रहे थे। लेकिन जैसे ही गुलशन ने शादी से इनकार किया, महिला का प्यार गुस्से और हिंसा में बदल गया।


उधार के पैसे लौटाने के बहाने बुलाया और करवाया हमला


29 मार्च को गुलशन अपनी प्रेमिका के घर उस 21.5 लाख रुपए की मांग को लेकर गया था, जो उसने उसे उधार दिए थे। पहले तो महिला के माता-पिता ने उसकी पिटाई की। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागा।


लेकिन कुछ ही देर बाद महिला का भाई अमित उसे फोन कर घर बुलाने लगा और भरोसा दिलाया कि अब कुछ नहीं होगा। गुलशन को क्या पता था कि वह मौत के मुंह की ओर जा रहा है।


गली में घात लगाए बैठे थे रिश्तेदार, डंडों-सरियों से हमला


जैसे ही गुलशन उस गली के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे 6 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। डंडे, लोहे की सरिया और चाकू से उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि हाथ-पैर टूट गए। शरीर में 13 जगहों पर फ्रैक्चर हैं।


सड़क पर अधमरा छोड़ भागे हमलावर


हमलावर उसे मरने के लिए छोड़कर भाग गए। गुलशन इतनी बुरी हालत में था कि मोबाइल तक नहीं चला पाया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल और फिर सफदरजंग रेफर किया गया। अब वह फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।


पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी अब भी फरार


एनआईटी-2 चौकी प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला, उसका भाई अमित, पिता मनीष हन्नी, रिश्तेदार कमल उर्फ मन्नू बग्गी और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।


प्यार में छल और फिर दर्दनाक धोखा


गुलशन ने बताया कि 2019 में उसकी महिला से मुलाकात हुई थी। मोबाइल रिपेयर कराने के बहाने वो दुकान पर आती रही और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा था और गुलशन भी पत्नी-बच्चों से अलग रहने लगा।


एक वक्त ऐसा आया जब दोनों साथ रहने लगे, लेकिन जब महिला शादी का दबाव बनाने लगी, गुलशन ने मना कर दिया। बस यहीं से प्यार का रंग बदलने लगा और अंजाम बन गया अस्पताल का बेड।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे