Bulandshahr News:बुलंदशहर में बोतल में पेट्रोल न देने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात CCTV में कैद हुई।
बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, CCTV में कैद सनसनीखेज वारदात
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने केवल इस बात पर पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया था।
यह घटना सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाईवे पर स्थित जौली गांव के सावन पेट्रोल पंप की है। बीती रात करीब 10 बजे दो युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर आए। पहले उन्होंने ₹200 का पेट्रोल भरवाया और फिर बोतल में पेट्रोल मांगने लगे। जब मैनेजर राजू शर्मा ने नियमों का हवाला देकर मना कर दिया, तो दोनों युवक भड़क उठे।
बदमाश पंप के केबिन में घुस गए और राजू शर्मा से बहस करने लगे। कुछ ही पल में एक युवक ने पिस्तौल निकाली और राजू शर्मा को चार गोलियां मार दीं, दो हाथ में और दो सीने में। गोलीबारी के बाद दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए।
पंप कर्मचारी अरुण शर्मा और अन्य स्टाफ ने घायल राजू शर्मा को फौरन नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CCTV में कैद हुआ पूरा मर्डर, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह और सिकंदराबाद SHO मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज जब्त कर ली है। CO पूर्णिमा सिंह के अनुसार, फुटेज में हमलावरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं और उनकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से जारी हैं। पंप कर्मचारी दयाचंद शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
क्या अब नियमों का पालन करना मौत का कारण बन जाएगा?
राजू शर्मा ने नियमों का पालन किया, लेकिन उसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ