बदायूं में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी के ससुर से मां को हुआ प्यार और दोनों ने घर-परिवार छोड़कर भागने का रास्ता चुना। जानिए पूरा मामला।
रिश्तों की हदें पार: मां को हुआ बेटी के ससुर से इश्क, दोनों ने भागकर रचाई मोहब्बत की नई कहानी!
बदायूं (उत्तर प्रदेश):यह कहानी एक फ़िल्मी स्क्रिप्ट जैसी लग सकती है, लेकिन यह हकीकत है और वो भी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की! यहां दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ऐसा वाकया हुआ, जिसने दो परिवारों की नींव हिला दी।
यहां एक महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से ऐसा इश्क हुआ कि दुनिया-दारी, रिश्तों की मर्यादा और समाज की बंदिशें सब ताक पर रख दी गईं। प्यार में डूबे समधी और समधन ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया और घर छोड़कर कहीं निकल गए।
कहां से शुरू हुई कहानी?
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बदायूं शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक से की थी। शादी के बाद लड़की के ससुर का उसके घर आना-जाना आम बात हो गया। इसी दौरान ससुर और महिला के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे वह दोस्ती, फिर मोहब्बत में बदल गई।
फोन कॉल्स, मुलाकातें और गुपचुप बातचीत के सिलसिले कुछ इस कदर बढ़े कि घरवालों को भनक तक नहीं लगी। बुधवार को जब महिला का पति काम से घर लौटा, तो उसे पत्नी घर पर नहीं मिली। तलाश की गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया, महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ भाग गई थी!
दोनों परिवारों में मातम सा सन्नाटा
जब महिला के पति ने बेटी की ससुराल में पूछताछ की तो सामने आया कि वहां से भी ससुर गायब है। यानी दोनों ने एक साथ फरार होकर अपने रिश्ते को नाम देने की ठानी है।
इस घटना ने दोनों परिवारों को हैरानी और शर्मिंदगी में डुबो दिया है। गांव में भी इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।
पुलिस कर रही है तलाश
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों की तलाश जारी है। हालांकि यह मामला समाज की उन जटिलताओं को उजागर करता है, जहां भावनाएं कभी-कभी रिश्तों की दीवारें भी तोड़ देती हैं।
समाज में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटनायें इधर कुछ दिनों से ज्यादा ही बढ गई हैं । प्यार मोहब्बत लोग पहले भी करते थे और अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ भागते थे पर होने वाली सास -दामाद ,समधी-समधन,मामी-भांजे आदि के भागने की खबरें नहीं होती थीं ।
जवाब देंहटाएंसही कहा आपने
हटाएंपहले भी होते थे लेकिन तब सोशल मीडिया भी नही था इस लिए लोगों को जानकारी नहीं होती थी
हटाएंआपकी बात १००% सत्य है
हटाएं