यूपी के बिजनौर बस अड्डे पर बुधवार दोपहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक महिला ने बीच सड़क अपने प्रेमी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। तमाशबीन भीड़ चुपचाप यह नजारा मजे लेकर देख रही थी, कहानी में ट्विस्ट तब और ज्यादा आया जब प्रेमी ने न तो विरोध किया, न ही भागा, बल्कि चुपचाप थप्पड़ खाकर गर्लफ्रेंड को अपनी बुलेट पर बैठाकर ले गया!
बेवफाई का दर्द, थप्पड़ों की बौछार
दरअसल, चंडीगढ़ निवासी महिला को अपने बिजनौर के प्रेमी की बेवफाई का अंदाजा तब हुआ जब, उसने उसकी कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। जिससे गुस्से में तमतमाई युवती एक बच्ची को लेकर सीधे बिजनौर आ पहुंची और किसी तरह प्रेमी को बस अड्डे बुलवा लिया। युवक के आते ही युवती ने गुस्से में उसके कॉलर पकड़ लिए, जब तक युवक कुछ बोल पाता, युवती ने बिना कुछ सोचे-समझे थप्पड़ों की झड़ी लगा दी।
पब्लिक बनी तमाशबीन, कपड़े तक फट गए!
बीच सड़क हो रहे इस ड्रामे को देखकर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। प्रेमी-प्रेमिका की झड़प के दौरान खींचतान इतनी बढ़ गई कि युवक के कपड़े तक फट गए! सड़क पर लगे जाम के बीच लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं।
गर्लफ्रेंड का गुस्सा, ब्वॉयफ्रेंड की शांति, आखिर क्यों?
महिला का कहना है कि युवक ने उसे धोखा दिया और किसी और के साथ रिश्ते में था। महिला थप्पड़ों के साथ आरोपों की बरसात करती रही, वहीं दूसरी ओर, युवक इस पूरे मामले में शांत रहा और गुस्से में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसने बार-बार हाथ जोड़कर अपनी प्रेमिका को विनम्रता पूर्वक शांत करने की कोशिश की और अंत में उसे अपनी बुलेट बाइक पर बैठाकर थाने चलने की बात कहकर वहां से निकल गया। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है 👇
चंडीगढ़ से बिजनौर पहुंची प्रेमिका ने प्रेमी को बस अड्डे पर थप्पड़ों से पीटा pic.twitter.com/eLQDCctYH7
वीडियो वायरल, लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं , "इतने थप्पड़ खाने के बाद भी गर्लफ्रेंड को बुलेट पर बैठाकर ले गया, वाह…इसे कहते हैं असली आशिक!"
एक यूजर ने कहा कि "प्यार में धोखा दिया तो सजा भी मिली, लेकिन यह प्रेमी फिर भी भागा नहीं!आखिर इश्क तो इश्क है"
एक ने कमेंट किया कि "यूपी में इश्क करना आसान नहीं साहब, कब रोड पर इंसाफ हो जाए, कोई नहीं जानता!"
क्या होगा आगे?
फिलहाल, प्रेमी-प्रेमिका थाने पहुंचे या नहीं, यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इतना तय है कि इस सड़क ड्रामे ने बिजनौर के लोगों को खूब मनोरंजन दिया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ