Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जयमाल के दौरान फोटो को लेकर झगड़ा, बिना दुल्हन के लौट गई बारात, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में जयमाल के दौरान फोटो खींचने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा खुद मारपीट में उतर आया। तीन लोग घायल हुए और बारात बिना दुल्हन के लौट गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।



"फ्लैश में फूटा फसाद: जयमाल के बीच छिना चैन, मारपीट के बाद बिन दुल्हन लौटी बारात"

बस्ती, उत्तर प्रदेश:शादी का जश्न था, फोटोग्राफर फ्लैश झलकाता आगे बढ़ रहा था, लेकिन कैमरे की चमक ने रिश्तों में ऐसा अंधेरा भर दिया कि मंडप की रौनक, अस्पताल की आहों में बदल गई। उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के एक गांव में जयमाल के दौरान तस्वीर खींचने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि पूरा माहौल खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

कैमरे की क्ल‍िक बनी कलह की वजह

घटना कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी, जहां बारात कप्तानगंज से पहुंची थी। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही जयमाल का वक्त आया और फोटो क्लिक होने लगे, दोनों पक्षों के बीच खींचतान शुरू हो गई। माहौल गर्म होते ही मामला धक्का-मुक्की और फिर लाठी-डंडों तक पहुंच गया।

दूल्हा भी बना रणभूमि का योद्धा

हैरानी की बात ये रही कि इस विवाद में खुद दूल्हा भी शामिल हो गया। उसने जयमाल तोड़ दी और अपने पक्ष के साथ मारपीट में उतर गया। कुछ ही मिनटों में शादी का मंच युद्ध का मैदान बन गया।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल

इस बवाल में वधू पक्ष के दो भाई और एक चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विवाह टूटा, बारात लौटी खाली हाथ

इस घटना के बाद विवाह की सभी रस्में रद्द कर दी गईं और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। बारातियों की वापसी के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है, पुलिस मौके पर तैनात है।

कानूनी कार्रवाई शुरू, मुकदमा दर्ज

वधू पक्ष के अभिभावक की ओर से दी गई तहरीर पर दूल्हे के परिवार के दो सदस्य जो रिश्ते में भाई हैं-उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे