बरेली: सुहागरात की रात, जब सपनों के महल बन रहे थे, तभी हकीकत का ऐसा तमाचा पड़ा कि दूल्हे की दुनिया में भूकंप आ गया। नफरत और धोखे की ऐसी कहानी सामने आई, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया।
शादी की शहनाइयों की गूंज अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि दूल्हे की किस्मत में मातम का नगाड़ा बजने लगा। नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसा ऐलान कर दिया, कि जिससे दूल्हे की खुशियों पर ग्रहण लग गया। दूल्हे के प्यार भरे अरमानों को कुचलते हुए, पत्नी ने दो टूक कह दिया, "मैं किसी और से प्यार करती हूँ, उसकी हो चुकी हूं। अगर मुझे छूने की कोशिश भी की, तो जहर खाकर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को सलाखों के पीछे भिजवा दूंगी।" जिससे दूल्हे के पैरों तले जमीन हिलने लगी।
यह कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं लगती, लेकिन यह सौ फीसदी सच घटना है, जिसे बरेली के एक युवक ने शादी के बाद अनुभव किया है, वह किसी डरावने सपने से कम नहीं था। उसने सोचा था कि अब उसका जीवन प्यार और खुशी से भर जाएगा, लेकिन हुआ इसका उलट। सुहागरात पर जब वह अपनी पत्नी के पास गया, तो पत्नी ने पहले तो दूरी बनाई, फिर गुस्से में बोली, "ये शादी मेरे लिए जबरदस्ती है। मैं किसी और की हूँ। अगर मुझे हाथ भी लगाया तो तुम्हारे पिता पर छेड़छाड़ का केस कर दूंगी।"
शादी की पहली ही रात जब दूल्हे की दुनिया बिखर गई, तो उसने ससुराल वालों से शिकायत करने की सोची। लेकिन वहां भी उसे उम्मीद की जगह धमकियों का सामना करना पड़ा। ससुराल से गमो पर मरहम लगाने के बजाय उसके साले ने उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दे दी। "अगर बहन को छोड़ा या कुछ भी गलत किया तो तुम्हारा पूरा खानदान खत्म कर दूंगा," ये धमकी देते हुए ससुराल वालों ने युवक को मानसिक रूप से तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
युवक के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। उसकी मां, जो पहले से ही दिल की मरीज थीं, इस सदमे को सहन नहीं कर पाईं जिसने पूरे घर का माहौल ग़मगीन कर दिया। पत्नी ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा, "अगर तुमने मुझे तलाक दिया तो मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जेल भिजवा दूंगी और तुम्हारे पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दूंगी।"
अब घर में हर रोज लड़ाई-झगड़े होने लगे। पति बेचारा इस अजीब शादी में बंधकर रह गया था।वह बुरी तरह से खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा था, लेकिन जब पत्नी और उसके भाई की धमकियां बर्दाश्त से बाहर हो गईं, तब युवक ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। बारादरी थाने में उसने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए पत्नी समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी।
इस पूरी घटना ने शादी और रिश्तों के पवित्र बंधन पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्या शादी अब प्यार और विश्वास का प्रतीक नहीं रही? या फिर यह सिर्फ एक स्वार्थी सौदा बन कर गया है? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस कहानी का अंत क्या होगा, यह वक्त ही बताएगा!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ