बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़। QR कोड से फोन पे पेमेंट लेकर चल रहा था गंदा धंधा। 7 महिलाएं और 8 पुरुष गिरफ्तार, 28,500 रुपये और आपत्तिजनक सामान बरामद।
QR कोड से वसूली, बरेली में सेक्स रैकेट का चौंकाने वाला खुलासा
उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नुवाल नगर में एक किराए के मकान में चल रहे इस अनैतिक देह व्यापार के नेटवर्क में 7 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल थे, जिन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को इस गुप्त रैकेट की भनक SSP बरेली द्वारा जारी की गई "गोपनीय हेल्पलाइन" पर मिली सूचना से लगी। सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम करीब 7:25 बजे छापा मारा और एक संगठित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया।
कैसे चलता था यह हाईटेक देह व्यापार?
पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे अपने परिवारों से अलग रहती हैं और पैसों की तंगी के चलते इस धंधे में उतर गईं। इस मकान को मुख्य महिला दलाल ने किराए पर ले रखा था, जहां ग्राहकों को बुलाकर पैसा लेकर सौदा कराया जाता था।
हैरत की बात ये है कि आज के डिजिटल युग में ये रैकेट भी फोन पे और QR कोड के जरिए भुगतान स्वीकार कर रहा था।
क्या-क्या मिला मौके से?
पुलिस को घटनास्थल से बरामद हुआ जिसमें 28,500 रुपये नकद, 11 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन, 1 QR कोड पेमेंट सिस्टम और आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।
गिरफ्तार हुए आरोपी:
पुरुष आरोपी: अभिषेक पटेल (बरेली)
अफलाक (पीलीभीत), वैभव गोयल (बरेली), अमर सिंह (बरेली), बुद्धसेन (बरेली), ताविश (पीलीभीत), अखलाक (पीलीभीत), अजय सागर (बरेली)
महिला आरोपी:
7 महिलाएं, जिनके नाम गोपनीय रखे गए हैं।
कानूनी कार्रवाई:
सभी अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं में केस दर्ज कर, न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैल रही वेश्यावृत्ति जैसी बुराई पर बड़ी रोक लगेगी।
कौन थे रेस्क्यू टीम में शामिल?
पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह सहित कुल 16 पुलिसकर्मियों की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ