Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिलेंडर विस्फोट से मां और दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी के जबरपुरवा गांव में सिलेंडर फटने से मां और दो मासूम बेटियों की जलकर मौत, पिता और पुत्र गंभीर रूप से झुलसे। मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश।



बाराबंकी में फटा सिलेंडर, मां और दो मासूमों की जलकर मौत, पिता और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे; गांव में पसरा मातम

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। शाम को जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे, तब जबरपुरवा गांव के एक परिवार के जीवन में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया। मसौली थाना क्षेत्र में एक फूस के मकान में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फट गया और चंद मिनटों में सबकुछ राख हो गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक मां और उसकी दो मासूम बेटियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि पिता और एक बेटा गंभीर रूप से झुलस गए हैं।



रात का खाना बना रही थी रिंकी, चूल्हे की चिंगारी ने छीन लिया सब कुछ


गांव के रहने वाले राजमल विश्वकर्मा (37) बेहद गरीब परिवार से हैं और फूस के घर में किसी तरह जिंदगी चला रहे थे। रविवार शाम करीब 6 बजे उनकी पत्नी रिंकी (32) खाना बना रही थीं, तभी गैस सिलेंडर में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ ही चूल्हे की एक चिंगारी ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।


आग इतनी भयानक थी कि रिंकी, उनकी 8 साल की बेटी शिवानी और 9 माह की मासूम महक कुछ भी समझ पातीं, उससे पहले ही लपटों में घिर गईं और जिंदा जलकर दम तोड़ दिया।



पिता ने बेटे को बचाया, लेकिन खुद बुरी तरह झुलसे


जैसे ही राजमल ने घर में आग देखी, उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए आग में छलांग लगा दी और किसी तरह 3 साल के बेटे अनमोल को बचा लिया। लेकिन इस कोशिश में उनके दोनों हाथ बुरी तरह जल गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता-पुत्र दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।



गांव में पसरा मातम, हर आंख नम


जबरपुरवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस घर से बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, अब वहां राख, बदबू और चीखों की गूंज बची है। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था।


राजमल की बहादुरी, उनकी झुलसी हुई आंखों में अभी भी अपनों को खो देने की तकलीफ साफ झलक रही थी। हर कोई यही कह रहा है – "ईश्वर ऐसा न्याय किसी दुश्मन को भी न दे।"



प्रशासन हुआ सतर्क, सीएम ने जताया दुख


हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम पवन कुमार और सीओ गरिमा पंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे