Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम धर्मपुर में स्थित झारखंडेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में श्री राम दरबार एवं दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकल गई ।


2 अप्रैल को श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न स्थानों से होती हुई मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। भंडारे के आयोजन के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जिला मुख्यालय से सटे धर्मपुर स्थित झारखंडेश्वर महादेव मंदिर से श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 महिलाओं व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ गेल्हापुर मंदिर महंत बृजानंद महाराज व झारखंडेश्वर नाथ मंदिर महंत भोला बाबा ने किया। कलश यात्रा उतरौला रोड़ से निकलकर धर्मपुर तिराहा, इंडस्ट्रियल एरिया, जिला उद्योग कार्यालय सहित कई स्थानों पर होती हुई पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। झारखंडेश्वर महादेव मंदिर महंत भोलेबाबा ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से मंदिर परिसर में श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। जिसके उपलक्ष्य में तीन अप्रैल को पूजन एवं अन्नाधिवास, चार अप्रैल को पुष्पाधिवास एवं घृताधिवास, पांच अप्रैल को शोभा यात्रा एवं शैनाधिवास, 06 अप्रैल को पूजन, प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन व 07 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा के दौरान केदारनाथ जायसवाल, अशोक गुप्ता, रवि गुप्ता, दीप कुमार कमलापुरी, महेन्द्र केसरवानी, रवि मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे