अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग व संस्कृत विभाग में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विद्यार्थियों के पाल्यों से महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित किए गए।
11 अप्रैल को शिक्षा शास्त्र विभाग के सेमिनार कक्ष में गोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने की । उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में शिक्षक व शिक्षार्थी के साथ साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में परिवार महती भूमिका निभा सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अभिभावकों से उनके पाल्यों के उन्नयन हेतु आवश्यक सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिपुष्टि विद्यार्थियों के विकास में सहायक होगी। श्रीनारायण सिंह ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। संचालन डॉ विशाल गुप्ता ने किया। इस दौरान अभिभावकों ने भी विभाग की सराहना करते हुए अपने पाल्यों के हित में कई सुझाव दिए। इस अवसर पर परास्नातक कक्षाओं के सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
इसी क्रम में संस्कृत विभाग में भी शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी विभागाध्यक्ष डॉ पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान डॉ मिश्रा ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके पाल्यों की प्रगति से उन्हें अवगत कराया। अभिभावकों ने भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ