अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा बलरामपुर द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी को बीमा क्लेम का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराते हुए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया ।
4 अप्रैल को राम बहादुर पुत्र अलख राम के देहान्त के बाद उनकी पत्नी उर्मिला को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया । बताते चलें कि राम बहादुर पुत्र अलख राम का देहान्त 11 जनवरी 2025 को हो गया था । राम बहादुर लालपुर लईबुड्डी बलरामपुर के निवासी थे। उनकी पत्नी उर्मिला ने इसकी सूचना एस.बी. आई वीर विनय चौक शाखा, बलरामपुर में 21 मार्च 2025 को दी। राम बहादुर का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा चल रहा था। शाखा ने उर्मिला का क्लेम लाज कर एक सप्ताह में 28 मार्च 2025 को निस्तारण करवा दिया । 04 अप्रैल 2025 को उर्मिला को दो लाख रुपये का डमी चेक रीजनल मैनेजर विवेक कुमार सिंह के हाथों एवं मुख्य प्रबंधक अनूप रंजन द्वारा प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि चेक की धनराशि उर्मिला के बैंक खाते में भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ