Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डाजछ मे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की यूनिट द्वारा त्रिदिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को किया गया ।


15 अप्रैल को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी यूनिट एलबीएस डिग्री कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया । शिविर 13 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 के मध्य आयोजित किया गया। शिविर के प्रथम दिन प्राथमिक चिकित्सा की सैद्धांतिक व्याख्या सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड के कोर ऑफिसर आशीष शर्मा मास्टर ट्रेनर द्वारा स्वयंसेवकों को प्रदान की गई। शिविर के दूसरे दिन आशीष शर्मा ने प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों को प्रदान किया। उन्होंने सर्वप्रथम रक्त संचरण एवं शारीरिक संरचना के विषय में विस्तृत व्याख्या दी। इसके पश्चात व्यक्ति के जलने, सीढ़ी से गिरने, हाथ कटने, हाथ या पैर की हड्डियों के टूट जाने की दशा में मरीज की जांच, उसका परिवहन, घाव का उपचार एवं सीपीआर देने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक दशाएं उत्पन्न करके समझाया। साथ ही सभी स्वयंसेवकों को उसकी प्रैक्टिस भी कराई। प्रैक्टिस के तहत घायलों की मदद के लिए कैसे लोगों को सहायता के लिए पुकारना है ? एंबुलेंस को कैसे बुलाना है ? पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर के तीसरे दिन आशीष शर्मा ने स्वयंसेवकों को मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा के बारे में समझाया । उसके बाद सांप काटने, कुत्ते के काटने पर घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए इसका भी प्रशिक्षण प्रदान किया । उसके उपरांत डॉक्टर फरूक एवं उनकी टीम द्वारा स्वयंसेवकों की रक्त जांच शिविर स्थल पर आकर की गई जिसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया। शिविर के समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ पी एन सिंह रहे, जिन्होंने बच्चों को समझाते हुए यह कहा कि आप संपूर्ण विद्यार्थियों में से सबसे भाग्यशाली हैं जिन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर को पूरा किया है क्योंकि वह समाज में आगे जाकर किसी की मदद करने के लिए तत्पर हो सकते हैं। डॉक्टर साहब ने विभिन्न दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली विभिन्न चोटों के के उपचार के लिए विस्तृत रूप से वॉलिंटियर्स को समझाया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों को अपने स्वास्थ्य संवर्धन हेतु विभिन्न तरीके बताए। प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को इतने अच्छे आयोजन का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी । साथ ही छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला सर ने स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।इस शिविर के समापन सत्र में ब्यूटी मिश्रा ,गुलशन एवं मनसा भारती को अच्छे वॉलिंटियर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।अभिजीत यश भारती को पूरे शिविर सत्र के दौरान मनोयोग से सहयोग करने के लिए भूतपूर्व अच्छे वालंटियर के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सत्यम दुबे को बेस्ट मेल वालंटियर तथा अनुष्का बिसेन को बेस्ट फीमेल वालंटियर चुना गया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस यूनिट के संयोजक प्रोफेसर राजीव कुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरीश शुक्ला जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को तीनों दिन सुचारू रूप से संचालित करने में असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शास्त्र विभाग डॉक्टर पुनीत कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग डॉक्टर ममता शुक्ला की महती भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे