अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय में गुरुवार को वार्षिक वेतन वृद्धि का पांच प्रतिशत न मिलने से एनएचएम के संविदा कर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया।
3 अप्रैल को जिला अस्पतालों में ओपीडी के बाद एनएचएम के संविदा चिकित्सक व कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर जल्द भुगतान किए जाने की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ बलरामपुर के पदाधिकारियों ने सदर व तुलसीपुर विधायक को ज्ञापन सौंपा है। वार्षिक वेतन वृद्धि का पांच प्रतिशत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में नहीं दिया गया। जिससे उनमें भारी आक्रोश है। कर्मियों का कहना है कि वेतन वृद्धि का लाभ उन्हें अब तक मिल जाना चाहिए था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह अभी तक लम्बित है। कर्मियों ने यह चेतावनी दी है कि अगर छह अप्रैल तक वेतन वृद्धि के पांच प्रतिशत का भुगतान नहीं किया जाता है तो वे लोग पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को काला फीता बांधकर काम किया। जिला अस्पताल में दोपहर दो बजे ओपीडी खत्म होने के बाद चिकित्सक व कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में चिकित्सक व कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि वेतन वृद्धि उनका हक है। विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ बलरामपुर की उपाध्यक्ष व संयुक्त जिला अस्पताल की क्वालिटी प्रबंधक डॉ रुचि पाण्डेय ने कहा कि संविदा कर्मियों के हक को मरने नहीं दिया जाएगा। संघ की ओर से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उस अनुसार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में डॉ सहदेव, डॉ एसपी विश्वकर्मा, एकाउंटेंट अजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट अवनीश दीक्षित सहित भारी संख्या में स्टाफ नर्स व अन्य चिकित्सक कर्मी मौजूद थे। इसी तहर से सीएमओ कार्यालय व जिले के अलग-अलग प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात एनएचएम कर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
कर्मियों ने विधायक व जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश विक्रम सिंह ने बताया कि वार्षिक वेतन वृद्धि का पांच प्रतिशत भुगतान के लिए एनएचएम कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक पल्टू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में पांच प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि एवं तीन संविदा कर्मचारियों को पुन: सेवा में वापस लेने की मांग की गई है। बताया कि जन प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर मांग को पूरी कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में मंडल महामंत्री सूर्यमणि त्रिपाठी, डॉ मोहित श्रीवास्तव, डॉ मोहसिन, विनोद त्रिपाठी, विनय द्विवेदी व विकल्प सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ