अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर नवरात्र के अवसर आयोजित किए जा रहे अनुष्ठान का समापन सोमवार को पूर्णाहुति तथा कन्या पूजन के साथ किया गया ।
7 अप्रैल को नगर के टेढ़ी बाजार स्थित गायत्री शक्तिपीठ में नव दिन से चल रहे जप अनुष्ठान की पूर्णाहुति गायत्री साधकों व हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान यज्ञ को आहुतियां प्रदान कर पूर्ण की। प्रातः से ही सभी मानव व विश्व कल्याण के लिए गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां डाली गयी तथा पर्यावरण के शोधन के लिए विशेष मंत्रों की आहुतियां भगवान यज्ञ को समर्पित की गयी। यज्ञ कर्मकाण्ड का संचालन गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के ट्रस्टी व व्यवस्थापक आदरणीय श्री सतीश चन्द्र मिश्रा बाबू जी के निर्देशन में श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, कल्पना शुक्ला की महिला टोली ने सम्पन्न कराया। वहां पर उपस्थित सभी लोगों को यज्ञ के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक पहलू से सभी को अवगत कराया, बताया कि यह हमारी ऋषि परंपरा है। नवरात्रि के प्रथम दिन से अनवरत सायं को भक्तराज द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा उपस्थित लोगों को सुनाया गया। इसके बाद सामूहिक कन्या पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने कन्या को भोजन प्रसाद कराया। तत्पश्चात सामूहिक सहभोज में सभी ने एकसाथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राम आधार मोदनवाल, उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ ० के० के० राणा, ट्रस्टी श्री अशोक गुप्ता, ट्रस्टी श्री विजलेश्वरी कसेरा, शिव प्रसाद वर्मा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार कश्यप, राकेश साहू, शिवाकांत शुक्ला, परिव्राजक श्री राजकरन, महिला मंडल प्रभारी श्रीमती रामदुलारी गुप्ता, श्रीमती विद्यावती मिश्रा, शारदा सहित सेकंडों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ