Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR..सेंट जेवियर्स के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व अर्थ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई । रैली मे शहर के प्रबुद्धजन, उद्यमी और अभिभावक शामिल हुए । रैली के दौरान शहर ट्रैफिक पुलिस और रेलवे अधिकारीयों का विशेष स्नेह और सहयोग स्कूल के बच्चों को मिला। पूरे शहर में स्कूल के बच्चों को उनके इस पुनीत कार्य के लिए प्रशंसा की गई । हरी भरी वसुंधरा की सुरक्षा और इसके पर्यावरण की रक्षा के लिए सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संवेदनशील, जागरूक और समय से आगे चलने वाले अनुशासित स्टूडेंट्स सड़कों पर उतरे । अपने नन्हे नन्हे हाथों में धरती मां की हिफाज़त के लिए चेतना जागते हुए लिखे नारों को और ऊंचे उठाते हुए एक रैली की शकल में स्कूल के एन सी सी कैडेट्स, स्कूल का बैगपाइपर बैंड और डे स्कॉलर्स लोगों को उनका इस धरा के लिए फ़र्ज़ और क़र्ज़ याद दिलाने निकले।



रैली पर्यावरण के प्रति जन चेतना जागते हुए भगवती गंज से बलरामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर श्रमदान किया और बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक रंजन श्रीवास्तव और उनके कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया। श्रमदान में परिसर में सफाई की, रंगोली डाली और पौधा रोपण किया। स्टेशन अधीक्षक महोदय रंजन श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स से परिचय प्राप्त किया उनका उद्देश्य जाना और उनको स्कूल के प्रधानाचार्य एम ए रूमी के साथ सम्बोधित किया।


अवर पावर अवर प्लेनेट इस साल पृथ्वी दिवस की थीम है

पृथ्वी के अस्तित्व की रक्षा के लिए, कुदरत की दी हुई नियामतों की हिफाज़त और इसकी सुंदरता को बनाये रखने के लिए सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलरामपुर में सुबह आज अर्थ डे के अवसर पर बच्चों को इसकी अहमियत का एहसास एक विशेष असेंबली के माध्यम से कराया गया, सभी स्टूडेंट्स को रक्षा शपथ दिलाई गयी।


22 अप्रैल को सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी पर्यावरण के प्रति श्रद्धा और संवेदनशीलता के साथ रेलवे स्टेशन के बाद वीर विनय चौराहे पर पहुंचे । वहां से पूरे बाजार का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए, लोगों से मिल के उन तक अपनी बात पहुंचायी । विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने रैली के संदर्भ में बताते हुए कहा कि इस रैली में एन सी सी कैडेट्स, स्कूल का बैगपाइपर बैंड और डे स्कॉलर्स शामिल थे जिनको क्रम से रखा गया था । प्राचार्य ने रैली के उद्देश्य बताते हुए कहा कि धरती के वजूद को होने वाले नुकसान को रोकना, उसकी भरपाई के लिए सजग करना जैसे पौधा रोपण, वृक्ष रोपण आदि प्रदुषण को काम करने और प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करना और बढ़ते हुए टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए अपील करना है। अगर लोग धरती मां की सुंदरता के लिए सजग रहेंगे तभी हमारा सुन्दर और स्वस्थ जीवन संभव हो पायेगा। पानी बचाएं पेड़ लगाएं प्रदूषण न फैलाएं। रैली की संयोजिका अनुपमा सिंह ने अपने साथियों पोम्पा, भारती यादव, तान्या, लाईक अंसारी, बिजॉय, अमित, मनमोहन ओझा, हॉस्टल वार्डन तुषार भारद्वाज और जयप्रकाश के साथ बच्चों की सुरक्षा, अनुशासन एवं खान पान की व्यवस्था को भलीभांति संभाला। रैली में धैर्य जायसवाल, कुमारी साक्षी यादव, मुबश्शराह, शैफाली, पलक, रुकप्या खातून, सुहाना सिंह, अवंतिका श्रीवास्तव युवराज सिंह तोमर, रुद्रांश, मानस चौहान, रॉबिन तिवारी, आयुष भाई पटेल, तुषार, आलोक कसौधन, सर्वज्ञ तिवारी, समीर अली, दिव्यांश श्रीवास्तव, कुणाल कसौधन, सौरभ चौधरी, सिद्धार्थ, अथर्व श्रीवास्तव आसिफ जुनैद, और प्रांजल चौधरी सहित तमाम बच्चों ने शिरकत की। रैली को सफलता पूर्वक आयोजित करने में स्कूल के फोर्थ क्लास ने भी पूरा योगदान दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे