Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्कूल बस को विधायक ने दिखाई हरी झंडी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बाबू हरि कांत बाल भारती इंटर कॉलेज के परिवहन बेड़े में सोमवार को एक नए स्कूल बस को शामिल किया गया है । सदर विधायक पलटू राम ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया ।


7 अप्रैल को बीएचकेएस बाल भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर के द्वारा सुदूर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र से आने वाले छात्र छात्राओं को परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल बस मे वृद्धि की गई है । उच्च कोटि की आधुनिक सुविधाओ एवं मानक के अनुरूप बस का उद्घघाटन मुख्य अतिथि पलटू राम सदर विधायक के कर कमलों द्वारा किया गया। कालेज के अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बस बच्चो को सुरक्षित आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।


प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन मे कहा कि पूर्व मे भी कालेज मे छात्रो की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था रही है । ग्रामीण क्षेत्र से अनेको छात्र छात्राये बस सुविधा का लाभ उठाकर पढ़ने आते है। अभिभावको की इच्छानुसार छात्र-छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है।सभी सुरक्षा मानको से सुसज्जित यह नई बस निश्चय ही उच्च कोटि की सुविधा छात्र-छात्राओं को प्रदान करेगी। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि पलटूराम ने कहा कि बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज उच्च स्तर की शिक्षा कम से कम फीस लेकर अनुशासित ढंग प्रदान कर रहा है। यहां के अनेकों छात्र छात्राएं डाक्टर, इंजीनियर बने है एवं अच्छे पदो पर कार्य कर रहे है। यहां के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बधाई के पात्र है। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए उच्च मानको से सुसज्जित नई बस सुरक्षा के साथ साथ उन्हे अच्छी यात्रा भी प्रदान करायेगी । मै कालेज प्रबंधन एवं समस्त स्टाप को बधाई देता हूं । इस अवसर पर बृजेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डा0 विमल चन्द्र त्रिपाठी, संजय शर्मा, डा0 राकेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष विश्व मोहन, सौरभ श्रीवास्तव, अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, वंदना सिंह, बृजेश त्रिपाठी, मनीष कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे