अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर में आयोजित हो रहे सप्त दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर रेंजर लीडर कोर्स में पंचम दिवस के अवसर पर प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षुओं को सर्वप्रथम प्रातः बीपी 6 के व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार के बाद समस्त प्रशिक्षु को एकदिवसीय हाइक यात्रा को कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
प्राचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जनपद भारत में एक महत्वपूर्ण बौद्ध एवं जैन तीर्थ स्थल के साथ एक समृद्ध और आध्यात्मिक अनुभव सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है यह प्राचीन शहर कवि कौशल राज्य की राजधानी थी, जहां भगवान बुद्ध ने 24 मानसून बिताए और कई चमत्कार किए जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है । यात्रा कॉलेज परिसर से निकाल कर विभिन्न नारा लगाते हुए पैदल मार्च करते हुए बस स्टेशन बलरामपुर पहुंचे । रोवर्स रेंजर्स परिवहन विभाग की बस द्वारा श्रावस्ती पहुंचे । यात्रा के हाइक लीडर एस के त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्वप्रथम सभी का एकत्रीकरण कर अंगुलिमाल गुफा, बनीनाथ मंदिर एवं दिगंबर जैन मंदिर, ओड़ाझार घंटा पार्क होते हुए सीता द्वार पहुंचे । वहां पर प्रशिक्षको ने हाइक विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । वहीं पर स्वस्थ मनोरंजन एवं प्रेरणादायक अंताक्षरी कार्यक्रम हुआ ।
संकल्प सायं काल सभी प्रशिक्षु वापस सड़क मार्ग से होते हुए शिविर अष्टर एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर पहुंचे । इस अवसर पर एलओसी बेसिक स्काउट मास्टर अजय गुप्ता बजरंगी ने कहा कि हाइक यात्रा के माध्यम से स्काउट गाइड को प्राकृतिक एवं खोज चिन्हों का ज्ञान कराया जाता है । साथ ही प्रकृति के संरक्षण में रहकर प्रकृति का संरक्षण करते हुए समाज को समाज को संदेश देने का कार्य किया जाता है । रेंजर एलओसी बेबी खुशनुमा ने कहा कि हाइक सर्वधर्म समभाव को जोड़कर सभी धर्मो के सम्मान और इबादत की प्रेरणा देता है। इसके पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गोरखपुर मंडल देवीपाटन एवं गोरखपुर मंडल राकेश कुमार सैनी, एएसओसी कविता पाण्डेय, बेसिक गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, प्रशिक्षक अनुज कुमार, जिला सचिव मोइनुद्दीन सिद्दीकी, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सिराजुल हक, डॉ वंदना सिंह प्रभारी रेंजर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ