अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने विश्व अर्थ दिवस के अवसर पर मंगलवार को पौधरोपण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पृथ्वी के संरक्षण के पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में कैडेटों ने नीम व पाकड़ के लगभग एक दर्जन पौधरोपित किये। कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें। यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण (Pollution) कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने कहा कि इस साल पृथ्वी दिवस की थीम है- 'आवर पावर, आवर अर्थ' (Our Planet, Our Earth). इस थीम को मनाने का मकसद लोगों, संगठनों और देशों की सरकार को क्षय होने वाले ऊर्जा स्त्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्त्रोतों में बदलना और एक टिकाउ भविष्य की नींव रखने के लिए प्रेरित करना है. इस थीम के माध्यम से यह लक्षय निर्धारित करना है कि 2030 तक दुनियाभर में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की मात्रा को तीन गुना करना है जिसमें भूतापीय, जलविद्युत, ज्वारीय, पवन और सौर ऊर्जा जैसे स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार, विनय पाण्डेय, संजीत गुप्ता व पीताम्बर वर्मा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ