अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के काफिला उतरौला क्षेत्र अंतर्गत स्थापित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल उतरौला में चल रहे छ: दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान के तीसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास आचार्य सुशील बलूनी ने वास्तु शास्त्र के पंच महा भूत विषय पर विस्तार से चर्चा की।
आचार्य जी ने - पंच महाभूत विषय पर बल देते हुए बताया कि मनुष्य का शरीर भी पांच तत्वों से मिलकर बना है, यदि पाँच तत्वों की जानकारी ठीक से होगी तो त्रि-दोषों को समझना आसान होगा, इससे शरीर व मन को स्वस्थ रखने का ज्ञान होगा।
राष्ट्र की तत्कालीन समस्या को भाँपकर महान तपस्वी, सद्गुरु संत से संसार के श्रेष्ठतम योद्धा में पेरित हुए पूज्य गुरु गोविंद सिंह जी, जिन्होंने न केवल स्वयं व अपने परिवार बल्कि लाखों भारतवासियों वीर भारत माता का योद्धा बनाया, वीर सिवाज़ी, वीरांगना माता लक्ष्मी बाई, कबीर दास जी व मलूक दास के जीवन पर विशेष प्रकाश डालते हुए आचार्य बलूनी जी ने मन के उत्साह पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जागृत रहकर, स्वस्थ शरीर के साथ बहादुरी के साथ जीने से ही भाग्योदय होगा। ये गुण होने पर ही प्रभु कृपा बनती है, ऐसा उपदेश व्यास पीठ से आचार्य जी ने कहा। इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में बजाते हो, शिव तांडव, आज गली गली जैसे गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। श्रोताओं में मुख्य रूप से चीनी मिल के उपाध्यक्ष राकेश यादव, पावर के यूनिट हेड श्रीवास्तव, अशोक पांडे, बृजेश चंद्र मंडल, केपी सिंह, संदीप खोखर व गुरजीत ढिल्लों सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे व किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ