अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित एनसीसी की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय सभागार में स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एन सी सी प्रथम व द्वितीय वर्ष के कैडेटों ने एन सी सी तृतीय वर्ष के कैडेटों को उपहार भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
11 अप्रैल को आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। सदर विधायक ने कैडेटों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि यह अवसर चिन्तन व विमर्श का समय होता है। हमने क्या पाया और क्या खोया है इस पर विचार करना चाहिए। एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है इसलिए हमें अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान कैडेटों ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजीत गुप्त, श्रीओम, अनिल निषाद, दीपक व विजय वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ अनामिका सिंह,डॉ पूजा मिश्रा, डॉ रमेश शुक्ल, डॉ विनीत कुमार, डॉ सुनील कुमार शुक्ल, डॉ शकुंतला सिंह, मणिका मिश्र, डॉ विशाल गुप्त, सूबेदार नंद सिंह,नायब सूबेदार बलबीर सिंह, बी डी गुप्त, दीपक कुमार चौहान, सूरज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ