बागपत के मोजिजाबाद नांगल गांव में ITI छात्र रशीद का शव पेड़ से लटका मिला। पहले खाया सल्फास फिर लगाई फांसी। सुसाइड नोट मिला लेकिन लिखा क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं।
बागपत: ITI छात्र ने की संदिग्ध आत्महत्या, सुसाइड नोट में क्या लिखा - अभी रहस्य बना हुआ है।
बागपत जनपद के दोनघट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ITI में पढ़ने वाले एक छात्र रशीद (उम्र लगभग 19 वर्ष) का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला। मृतक का शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहले खाया सल्फास, फिर लगाई फांसी
मौके की स्थिति और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने आत्महत्या से पहले सल्फास जैसी कोई जहरीली वस्तु खाई थी। उसके बाद उसने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत सल्फास से हुई या फांसी से इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
मौके से मिला सुसाइड नोट, लेकिन...
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, मगर उसमें क्या लिखा है , यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सुसाइड नोट की भाषा और संदर्भ को समझने की कोशिश की जा रही है।
पिता की मौत के बाद था मानसिक तनाव में
लोगों के अनुसार, कुछ समय पहले रशीद के पिता का देहांत हो गया था। तभी से वह गहरे तनाव में चल रहा था। पढ़ाई में ध्यान नहीं लग रहा था और उसका व्यवहार भी बदल गया था। परिजन मानते हैं कि मानसिक दबाव ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया होगा।
पुलिस कर रही गहन जांच
थाना दोनघट पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो सकेगी। सुसाइड नोट में लिखी बातों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ