बदायूं के नगरिया चिकन गांव में अवैध पटाखा भंडारण के बीच हुआ जोरदार धमाका। दो मंजिला मकान ढहा, दो लोगों की मौत, कई घायल। पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी से शुरू किया रेस्क्यू।
बदायूं में ब्लास्ट से टूटा मातम: आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट, दो की मौत, मलबे में दबीं मासूम बच्चियां
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार शाम एक ऐसा धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके की सांसें थमा दीं। नगरिया चिकन गांव में स्थित एक दो मंजिला मकान अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गया। वजह थी, घर में अवैध रूप से जमा की गई भारी मात्रा में आतिशबाजी, जो शादी समारोह में भेजी जानी थी। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और दो मासूम बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी से पहले मातम, जश्न की जगह जंजीर बन गई आतिशबाजी
मकान मालिक उमेश उर्फ राहुल, पेशे से लाइसेंसी आतिशबाज था, लेकिन नियमों को दरकिनार कर वह अपने गांव स्थित घर में ही पटाखों का अवैध भंडारण कर रहा था। शुक्रवार को शाहजहांपुर के एक शादी समारोह में डिलीवरी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही घर में हुए विस्फोट ने पूरे परिवार की किस्मत बदल दी।
धीरे-धीरे निकले मलबे से शव, गांव में पसरा मातम
विस्फोट इतना भयानक था कि दो मंजिला मकान लिंटर समेत ज़मीन में मिल गया। मलबे में दबकर उमेश और उसके रिश्तेदार मनोज (36) की मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। गांव में मातम पसरा है और हर चेहरा सहमा हुआ है।
तीन थानों की पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने संभाली कमान
सूचना मिलते ही उसावां, हजरतपुर और अलापुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। एसडीएम धर्मेंद्र सिंह, सीओ केके तिवारी समेत जिले के कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
धमाके की गूंज, छतें टूटीं, दिलों में डर
धमाके का असर सिर्फ उस घर तक नहीं रहा। पास के पूर्व प्रधान के भूसे वाले घर की छत भी टूट गई। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। एक बुजुर्ग ग्रामीण बोले:"ऐसा धमाका मैंने सिर्फ टीवी पर सुना था, लेकिन आज तो ज़िंदगी में असल में देख लिया।"
पुलिस जांच में जुटी, अवैध भंडारण पर उठे सवाल
पुलिस के मुताबिक, आतिशबाजी का लाइसेंस हजरतपुर कस्बे में था, लेकिन भंडारण नगरिया चिकन गांव के तंग मोहल्ले में किया जा रहा था। जिलाधिकारी और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच शुरू हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ