नंदनी अस्पताल, बहराइच में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था इलाज का धंधा! गर्भवती महिला की मौत के बाद डॉक्टर और संचालक फरार, CMO ने जारी किया नोटिस, पुलिस ने 3 लोगों पर FIR की।
बहराइच: अवैध अस्पताल में ऑपरेशन से गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर समेत तीन पर FIR, संचालक फरार
बहराइच से दिल दहला देने वाली रिपोर्ट:
नंदनी अस्पताल, जो बहराइच के शाहपुर जोत इलाके में चलता था, अब सवालों के घेरे में है। 29 मार्च को इसी अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला मन्ना देवी की ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को बिना जांच रिपोर्ट, बिना अनुमोदन और अभिभावक की अनुमति के ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, और लापरवाही से ऑपरेशन किया गया।
तीन डॉक्टरों पर FIR
घटना के बाद मन्ना देवी के भाई सूरज तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को शिकायती पत्र सौंपा। प्राथमिक जांच में सामने आया कि नंदनी अस्पताल पूरी तरह से अवैध और अपंजीकृत था। इस गंभीर लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के चलते डॉक्टर आर.के. सिंह मोहन, डॉक्टर डी.के. विश्वकर्मा (अस्पताल संचालक) और महिला डॉक्टर प्रीति शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
CMO ने जारी किया नोटिस, अस्पताल पर ताला
शिकायत और जांच के बाद CMO बहराइच ने संचालक D.K. विश्वकर्मा को नोटिस जारी किया, और जांच रिपोर्ट में साफ हुआ कि अस्पताल बिना किसी वैध पंजीकरण के चल रहा था। जैसे ही मामला तूल पकड़ा, तीनों आरोपी डॉक्टर अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गए।
पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मन्ना देवी की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराने की बजाय शव को चुपचाप सौंप दिया, जो स्पष्ट रूप से कानूनी नियमों की अवहेलना है।
पुलिस जांच शुरू
थाना कोतवाली देहात में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ