अमेठी के कल्याणपुर गांव में 25 वर्षीय शिवम कोरी की सिर कलम कर हत्या, हमलावरों ने मुर्गी फार्म में किया ताबड़तोड़ हमला। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में तनाव, पुलिस जांच जारी।
सोमवार की रात को हुआ दिल दहला देने वाला मर्डर, पूरी घटना ने गांव को झकझोर कर रख दिया।
अमेठी: अमेठी के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। शख्स शिवम कोरी (25) की हत्या ऐसी बेरहमी से की गई कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटनास्थल पर उसकी लाश खून से सनी पड़ी थी, और इस हत्या ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। पुलिस ने मामले में चार नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी है।
हमलावरों की क्रूरता ने सबको हैरान किया
पिता छोटेलाल ने बताया कि शिवम सोमवार रात मजदूरी के सिलसिले में रितेश के मुर्गी फार्म पर गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढते हुए फार्म पर पहुंचे। वहां उनकी नज़रें उस दृश्य पर पड़ीं, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे। शिवम खून से लथपथ पड़ा था, और उसके शरीर के साथ जो हुआ था, वह किसी के भी होश उड़ा सकता था। उसकी हत्या में बांके का इस्तेमाल किया गया था, और हमलावरों ने इतनी बेरहमी से वार किया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। अस्पताल में जब शिवम के पिता को यह खबर मिली, तो वह जैसे दुनिया से बेखबर हो गए।
हत्या का कारण, शराब पीने के बाद का विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवम उस दिन विवेक मानसिंह और विकास यादव के साथ शराब पी रहा था। किसी बात पर विवाद होने के बाद दोनों ने शिवम पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमलावरों ने शिवम को बांके से गंभीर चोटें दीं, जिससे वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
शिवम की हत्या के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा
इस हत्या ने शिवम के परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है। उसकी पत्नी माधुरी का हाल बेहाल है। एक साल पहले ही शिवम की शादी हुई थी, और अब उसकी पत्नी को यह विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसका पति इस दुनिया में नहीं रहा। मां विमला देवी और परिवार के बाकी सदस्य भी इस दुख से उबरने का नाम नहीं ले पा रहे हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और हर कोई इस खौ़फनाक वारदात की भयावहता को महसूस कर रहा है।
हमलावरों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी
पुलिस ने इस हत्या में शामिल चार मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इन आरोपियों में विवेक मानसिंह और विकास यादव का नाम प्रमुख है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच पूरी की जाएगी।
एक साल पहले की शादी और उजड़ गया सुहाग
शिवम की हत्या से उसके परिवार का सुख और चैन छिन गया है। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, और अब उसकी पत्नी के आंखों में सवाल हैं - 'किसके सहारे जिऊंगी?' शिवम की मौत ने न सिर्फ उसकी पत्नी को बल्कि पूरे परिवार को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ