Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अलीगढ़ में सास-दामाद की मोहब्बत में ताबीज का ट्विस्ट, बेटी की शादी से पहले फरार

अलीगढ़ में एक महिला शादी से 8 दिन पहले अपने होने वाले दामाद को ताबीज बांधकर लेकर भाग गई। परिवारों में हड़कंप, वशीकरण और जादू-टोने का आरोप।



सास-दामाद की 'मोहब्बत' में ताबीज का ट्विस्ट! शादी से 8 दिन पहले फरार हुए दोनों, जादू-टोने का आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज के रिश्तों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। यहां एक सास और उसके होने वाले दामाद के बीच चल रहे इश्क ने ऐसा मोड़ ले लिया है, जिसने दो परिवारों की ज़िंदगी उथल-पुथल कर दी।


मछलियां नगला निवासी राहुल की शादी 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन शादी से ठीक 8 दिन पहले वो अपने होने वाली सास के साथ 50 हजार नगद और जेवरात लेकर फरार हो गया।


ताबीज का जादू या इश्क का नशा?

राहुल के पिता ओमवीर का दावा है कि उनके बेटे पर वशीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला शादी से पहले उनके घर 5 दिन तक ठहरी थी। इसी दौरान उसने राहुल की कमर और बाजू में ताबीज बांध दिए, जिसके बाद राहुल का बर्ताव पूरी तरह बदल गया। पहले जो बेटा घरवालों से नज़रें नहीं मिलाता था, वही अब सरेआम रिश्ता तोड़कर फरार हो गया।

ओमवीर बोले, “जब मैंने ताबीज के बारे में पूछा, तो राहुल ने कहा कि वो बिहार-बंगाल में जाता है, इसलिए सास ने उसे सुरक्षा के लिए बांधा है। लेकिन अब लगता है, वो ताबीज नहीं, मोहब्बत की डोर थी।”


पति का दर्द: 'उसने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार किया'

महिला के पति जितेंद्र ने अपनी पत्नी पर 5 लाख के जेवर और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर भागने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी की राहुल से फोन पर लंबी बातचीत होती थी, और जब बेटी ने इसका विरोध किया तो महिला ने बेटी से भी रिश्ता तोड़ लिया।

जितेंद्र बोले, “मैं उसे जान से नहीं मारना चाहता, लेकिन उसके किए को कभी माफ नहीं कर सकता। वो मेरे लिए अब मर चुकी है।”


पुलिस अब तक खाली हाथ


शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक महिला और राहुल को पकड़ नहीं पाई है। मोबाइल लोकेशन आखिरी बार मडराक में पाई गई, फिर फोन बंद हो गया। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही।


अब सवाल यही: क्या ये मोहब्बत थी या वशीकरण का शिकार?

इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्या कोई महिला अपने होने वाले दामाद को वाकई ताबीज से काबू में कर सकती है? या फिर यह एक ऐसा रिश्ता था, जिसमें समाज की सीमाएं मायने नहीं रखतीं?

इसे भी पढ़े: सास-दामाद प्रेम कहानी में नया खुलासा: बीमारी के बहाने गुजारी कई रातें, अब उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे