अलीगढ़ में सास-दामाद प्रेम कहानी ने लिया नया मोड़। बीमारी का बहाना बनाकर 5 दिन तक रही साथ, अब दोनों फरार। पुलिस को मिला लोकेशन रुद्रपुर, लेकिन दोनों हैं लापता। बेटी की शादी से पहले उजड़ा घर।
"शादी की तैयारियों के बीच एक मां ने अपनी बेटी के सिर से दुपट्टा हटाकर खुद प्रेमिका की भूमिका अपना ली।"
यूपी:अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र में चल रही सास-दामाद की अजीब प्रेम कहानी अब और पेचीदा हो चुकी है। घरवालों के लिए ये अब सिर्फ शर्मिंदगी का मामला नहीं, बल्कि पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है।
बीमारी का बहाना, प्यार की शुरुआत
इस रिश्ते की शुरुआत अचानक नहीं हुई, बल्कि ये धीरे-धीरे परवान चढ़ा। सास अनीता देवी के पति जितेंद्र के मुताबिक, 1 मार्च को उन्होंने कहा था कि वह अपने दामाद राहुल के घर जा रही हैं क्योंकि वह बीमार है। पति को लगा कि पत्नी बेटी के होने वाले पति की देखभाल करने जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और थी।
5 दिन साथ, रिश्तों की सीमाएं टूटीं
अनीता देवी राहुल के घर पर पांच दिन अकेली रही। घरवालों का कहना है कि यहीं से उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और इसी बीमारी के बहाने दोनों का रिश्ता पनपने लगा। इसके बाद उन्होंने 8 अप्रैल को पूरी प्लानिंग के साथ फरार होने का फैसला किया।
रुद्रपुर में मिल चुका है सुराग..but सब गायब
पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों की लोकेशन आखिरी बार उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रेस की गई थी। राहुल पहले वहीं काम करता था, इसीलिए अंदेशा है कि उन्होंने वहीं शरण ली हो। हालांकि दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं, जिससे पुलिस के लिए उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।
परिवार टूट चुका है: बेटी गुमसुम और सदमे में
घर की बेटी, जिसकी शादी 16 अप्रैल को होनी थी, अब गुमसुम है। वह न कुछ बोल रही है और न किसी से मिल रही है। एक ओर उसकी मां, दूसरी ओर उसका होने वाला पति-दोनों ने मिलकर उसके सपनों की चिता जला दी है।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस सनसनीखेज प्रेम-कांड की खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल रही है। "सास बनी सजन की रानी", "मां का लव एंगल", और "मेहंदी से पहले ममता की बेवफाई" जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।
पुलिस का बयान
मडराक थाना पुलिस के अनुसार, "हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी जल्द होगी। लोकेशन और संभावित ठिकानों की निगरानी की जा रही है।"
इसे भी पढ़ें संबंधित खबर:शादी से पहले सास ने दामाद से रचाई मोहब्बत, बेटी के अरमानों पर फेरा पानी, जेवर और कैश लेकर हुई फरार
ऐसी और भी दिल दहला देने वाली खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ