अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी में नया मोड़, सपना ने मीडिया में पति पर मारपीट का लगाया आरोप, कहा- सिर्फ 200 रुपये और मोबाइल लेकर भागी थी।
"शादी से 8 दिन पहले दामाद के साथ भागी सास सपना ने अब तोड़ी चुप्पी, बोली: 'मैं तो सिर्फ प्यार में गई थी'"
Aligarh Love Scandal: अलीगढ़ का ये मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। जहां एक सास ने अपनी ही बेटी की शादी के कुछ दिन पहले दामाद संग भागकर न सिर्फ परिवार बल्कि समाज को भी हैरान कर दिया। अब इस बहुचर्चित कहानी में आया है एक नया मोड़।
सपना नाम की यह सास, जो राहुल नामक युवक के साथ फरार हुई थी, अब खुद सामने आ गई है और उसने मीडिया के सामने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
"मैं खाली हाथ भागी थी, बस एक मोबाइल और 200 रुपये साथ थे" : सपना
सपना का कहना है कि जो लोग उस पर लाखों रुपये और जेवरात लेकर भागने का आरोप लगा रहे हैं, वे झूठ बोल रहे हैं।
“मैं अपने घर से खाली हाथ निकली थी। सिर्फ 200 रुपये और एक मोबाइल लेकर राहुल के साथ गई थी। मेरे पति मुझ पर हाथ उठाते थे, शराब पीकर रोजाना मारपीट करते थे। इसलिए मैंने फैसला लिया कि अब मुझे अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीनी है,” सपना ने मीडिया से बातचीत में कहा।
पति पर लगाए गंभीर आरोप, बोली - ‘अब मैं राहुल के साथ रहूंगी’
सपना ने साफ किया कि उसने अब अपने पति से नाता तोड़ लिया है और वह अब राहुल के साथ जिंदगी गुजारना चाहती है।
“मैंने फैसला कर लिया है, अब मैं राहुल के साथ ही रहूंगी। मेरे पति बच्चों के साथ रहें, मुझे अब उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना।”
‘प्रेम ने करवाया सब कुछ’: राहुल और सास के बीच था प्यार
सूत्रों के मुताबिक, राहुल और सपना की मुलाकात तब हुई जब सपना बेटी की शादी तय करने राहुल के घर गई थी। वहीं से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया।
“शादी के 8 दिन पहले ही दोनों गायब हो गए थे। बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन मां ने ही दामाद को लेकर घर छोड़ दिया। परिजनों ने तुरंत FIR दर्ज कराई,” पुलिस के मुताबिक।
राहुल के पिता ने लगाया तांत्रिक वशीकरण का आरोप
इस हाई-वोल्टेज प्रेम कहानी में एक और ट्विस्ट तब आया जब राहुल के पिता ओमवीर ने आरोप लगाया कि सपना ने उनके बेटे पर तांत्रिक वशीकरण किया था।
“सपना ने राहुल की कमर और बाजू में ताबीज बांधा था, जिसके बाद राहुल में बदलाव आने लगा। वह घर में किसी से ठीक से बात भी नहीं करता था। आखिरकार, वह 50 हजार रुपये नगद और जेवर लेकर सपना संग फरार हो गया।”
अब पुलिस के सामने पेश हुई सपना, क्या होगा अगला कदम?
सपना के लौटने के बाद अब पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है। मामला मडराक थाना क्षेत्र का है और पुलिस कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है।
सास का बयान👇
दामाद संग भागने वाली सास का वीडियो आया सामने, अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/Nc37ehEwMf
— crime junction (@crimejunction) April 18, 2025
अब आप से सवाल?
आपका क्या मानना है? क्या सपना का फैसला सही था? क्या वाकई वशीकरण जैसी चीजें संभव हैं? कमेंट करके अपनी राय ज़रूर दें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ