आगरा के एक होटल में प्रेमिका की शादी तय होने से परेशान प्रेमी ने खुद को आग के हवाले कर दिया। प्रेमिका ने बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गई। घटना का वीडियो 9 अप्रैल को CCTV से सामने आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
आगरा: प्रेमिका की शादी तय होने से टूट गया प्रेमी, होटल में खुद को लगाई आग, प्रेमिका भी झुलसी
“मुकम्मल हो जाए इश्क तो ताजमहल आगरा में देखा है,
अधूरा रह जाए इश्क तो पागल भी बनते देखा है।”
आगरा में मोहब्बत की नगरी एक बार फिर आहों से गूंज उठी, जब एक प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। ये सनसनीखेज घटना थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खान इलाके स्थित होटल पार्क एवेन्यू की है।
बताया जा रहा है कि युवक, प्रेमिका की कहीं और शादी तय होने से आहत था। इसी तनाव में उसने 8 अप्रैल को प्रेमिका को होटल में मिलने बुलाया और कमरे में बातचीत के दौरान खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। प्रेमिका ने जब यह देखा, तो बचाने की कोशिश में वह भी झुलस गई।
घटना के तुरंत बाद होटल स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची। होटल मैनेजर अंकित टंडन के अनुसार दोनों को उनकी आईडी पर कमरा दिया गया था। युवक जैसे ही आग की लपटों में बाहर आया, होटल में अफरा-तफरी मच गई। दमकल सिलेंडर से आग बुझाई गई और पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि युवती को भी उपचार दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार युवक टेड़ीबगिया और युवती कुबेरपुर की रहने वाली है।
CCTV वीडियो वायरल लेकिन यहां नहीं दिखा सकते
यह घटना 8 अप्रैल की है, लेकिन इसका वीडियो होटल के CCTV कैमरे से 9 अप्रैल को सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो बेहद संवेदनशील है, इसलिए उसे यहां प्रकाशित नहीं किया जा सकता।
पुलिस का बयान:
थाना हरीपर्वत पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मामले की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ