उत्तर प्रदेश के गोंडा में विद्युत पोल पर तार की खिंचाई करने के दौरान हादसा हो जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मायके में मौजूद पत्नी रोते बिलखते हुए ससुराल पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के किशनदासपुर के मजरे नवड़ीहावा के रहने वाले 32 वर्षीय चंदन वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा हादसे के दौरान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर तत्काल जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा: बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखवी नारायणपुर गांव में विद्युत पोल पर तार खींचने के लिए ठेकेदार के द्वारा मजदूरों से काम कराया जा रहा था। इसी दौरान बिजली का पोल टूट कर चंदन के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मजदूरों ने तत्काल सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
3 साल बाद आई पत्नी: गांव वालों की माने तो चंदन मेहनत मजदूरी करके गुजारा करता था, पति-पत्नी में विवाद होने के कारण बीते 3 वर्षों से पत्नी अपने मायके में थी, पति के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलते ही ससुराल पहुंच गई।
अनाथ हुए मासूम: चंदन की मौत से तीनों मासूम बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया, 12 वर्षीय पुत्री क्रांति, 10 वर्षीय पुत्र किशन और 5 वर्षीय पुत्री सलोनी पिता के शव का देख फफक फफक कर रो रहे थे।
बोले इंस्पेक्टर: वहीं इस बाबत मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि जानकारी नहीं मिली है, नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि हादसे के बाद युवक को स्थानीय अस्पताल से जिला मुख्यालय रेफर किया गया था, बताया जाता है कि जिला मुख्यालय पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ