कृष्ण मोहन
गोंडा: छोटी-छोटी बातों पर क्रोध और नशे की लत कब जानलेवा बन जाए, इसका अंदाजा इस दर्दनाक घटना से लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मामूली हंसी को अपनी बेइज्जती समझ लिया, लोहे की पाइप से युवक के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हत्याकांड? दरअसल, रेतादल सिंह गांव के रहने वाले सत्यम उर्फ मुसऊ अपने गांव के कुछ लोगों के साथ निमंत्रण में गया था। रात को लौटते समय रास्ते में अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने उसके सिर पर लोहे की पाइप से जोरदार हमला कर दिया । गंभीर रूप से घायल सत्यम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बेरहम हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर तरबगंज पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू दिया।
पुलिस ने इस तरह सुलझाई मर्डर मिस्ट्री! पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर घटना की जांच शुरू की। CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी इसी इलाके के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस ने महंगी पुरवा इलाके से तरबगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अमन पांडेय और दीपक पांडेय नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पूरी वारदात कबूल कर ली।
मौत की वजह बनी सिर्फ एक हंसी’! गिरफ्तार किए गए अमन पांडेय और दीपक पांडेय ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च की शाम को वह दोनों तरबगंज बाजार से शराब पीकर लौट रहे थे। नशे में धुत होने के कारण दोनों युवक मोटरसाइकिल से लड़खड़ा कर गिर पड़े। इस पर रास्ते में खड़े कुछ लोगों ने हंसना शुरू कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर पास की एक कबाड़ की दुकान से लोहे की पाइप उठाई और सत्यम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। खून से लथपथ सत्यम वहीं गिर पड़ा।
हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद: गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की पाइप और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ