Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मामूली मज़ाक बना खून की होली, कुल्हाड़ी से मौसेरे भाई की हत्या

सुल्तानपुर के धर्मदासपुर गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना, रंजिश नहीं, मज़ाक बना जानलेवा। रजनू ने कुल्हाड़ी से की गुलफाम की बेरहमी से हत्या, गांव में पसरा मातम।





सुल्तानपुर: कुल्हाड़ी से काट डाला भाई को, रिश्तों का कत्ल बनी रविवार की सुबह खौफनाक…

यूपी: सुल्तानपुर – एक शांत सुबह अचानक चीखों में तब्दील हो गई जब कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खौफनाक वारदात हुई। एक मामूली मज़ाक पर खून खौल उठा और मौसेरे भाई ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर अपने ही भाई को मौत की नींद सुला दिया।


बाग में बैठा था गुलफाम, कहासुनी में बरसी कुल्हाड़ी


38 वर्षीय गुलफाम, गांव के बाहर एक बाग में बैठा था, जहां पर उसका मौसेरा भाई रजनू कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। ग्रामीणों के मुताबिक, गुलफाम ने मज़ाकिया लहज़े में कहा – “कुछ करते नहीं हो, शादी कैसे होगी?” बस, इतना सुनते ही रजनू की आंखों में नफ़रत की आग जल उठी और वह अपने ही भाई के खून का प्यासा बन गया।


पीछे से रजनू ने गुलफाम पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार शुरू कर दिए। चेहरे और सिर पर इतनी बेरहमी से वार हुए कि गुलफाम वहीं ढेर हो गया। घटनास्थल पर खून का दरिया बह निकला, और गांव की हवा एकदम सन्न हो गई।


भागने की कोशिश में पकड़ा गया हत्यारा


घटना के बाद रजनू वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग इकट्ठा किए।


आपराधिक पृष्ठभूमि का था रजनू, एक साल पहले ही जेल से छूटा था


जांच में सामने आया है कि आरोपी रजनू पहले भी देवरिया में पुलिस पर हमले के मामले में जेल जा चुका है। एक साल पहले ही जेल से छूटकर लौटा था। इसी महीने 25 अप्रैल को उसकी बहन की शादी तय थी, जिसको लेकर गांव में चर्चा भी हो रही थी। लेकिन अब उसी घर में शादी की जगह मातम का साया मंडरा रहा है।


गुलफाम के मासूम बेटे और पत्नी का टूटा सहारा


गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और महज एक साल का मासूम बेटा छोड़ गया है। मां की आंखें आंसुओं से सूखी नहीं, और गांव के हर कोने में मातम पसरा हुआ है। तीन भाइयों में बीच का बेटा गुलफाम अपने माता-पिता को पहले ही खो चुका था, और अब उसकी पत्नी विधवा हो गई।


 पुलिस बल तैनात

घटना के बाद गांव में माहौल बेहद तनावपूर्ण है। पुलिस ने एहतियातन गांव को छावनी में बदल दिया है। एसओ शारदेंदु दुबे ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे