Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत



उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वही एक घायल है, जिसे अस्पताल में एडमिट कराकर शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, बोनट का हिस्सा पूरी तरह सिकुड़ कर अंदर घुस गया, इस भयावह दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।


झपकी बनी काल: लखनऊ से माता पूर्णागिरी मंदिर दर्शन के लिए निकले तीन श्रद्धालु इस हादसे का शिकार हो गए। सुनसान सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती कार जैसे ही इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पहुंची, चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक विशालकाय पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के लोगों ने जब धमाके जैसी आवाज सुनी तो वे भागते हुए मौके पर पहुंचे। मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।


मौके पर दो की मौत:इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे गौरव और उनके साथ अगली सीट पर बैठे आशीष वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया ले जाया गया। डॉक्टरों ने आशीष और गौरव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक की स्थित गंभीर बनी हुई है।


परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़:हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायल के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। मृतक आशीष वर्मा दतौली के रहने वाले थे, जबकि गौरव मकरंदपुर के थे। घायल अभिषेक तिवारी पुरवा त्रिलोकापुर के रहने वाले हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे