रायबरेली के शिवगढ़ में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को खेत में बुलवाया और संबंध बनाने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए इस खौफनाक प्रेम-षड्यंत्र की पूरी कहानी।
"जागरण की रात बना खूनी खेल का मंच: पत्नी ने प्रेमी संग रचा खौफनाक षड्यंत्र, खेत में पति को मारी गोली!”
रायबरेली, उत्तर प्रदेश।शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाला एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसमें प्रेम, विश्वासघात और मौत की कहानी ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है,जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग से खेत में संबंध बनाया और फिर वहीं पति को गोली मारकर हत्या कर दी।
रूबी और सुनील की प्रेमकहानी का खूनी अंजाम
मृतक मनीष सैनी, निवासी गरीब का पुरवा (थाना महाराजगंज), अपनी पत्नी रूबी के साथ कुछ दिन पहले उसके मायके, ग्राम मालिन का पुरवा (थाना शिवगढ़), भण्डारे और जागरण कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह धार्मिक आयोजन एक रूह कंपा देने वाले षड्यंत्र की पृष्ठभूमि बनेगा।
जागरण की रात रूबी ने अपने प्रेमी सुनील को बुलवाया, जो उसी गांव का रहने वाला है। मौका पाकर वह सुनील के साथ खेत में चली गई। वहीं दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। लेकिन तभी अचानक पति मनीष वहां पहुंच गया। यह दृश्य देखकर उसका खून खौल उठा और वहीं शुरू हो गई जोरदार बहस।
गुस्से में कांपते सुनील ने निकाली पिस्तौल और...
हाथापाई के बीच सुनील ने अपनी पिस्टल निकाली और मनीष को गोली मार दी। गोलियों की गूंज खेतों में फैल गई, लेकिन उस अंधेरी रात में साजिश करने वाले दोनों वहां से फरार हो गए। सुबह खेत में मनीष की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
पहले था अज्ञात शव, फिर खुली रिश्तों की स्याह परतें
शुरुआत में लाश की पहचान नहीं हो सकी थी। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने जांच की, मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगने लगी। जब रूबी से अलग से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में प्रेमी घायल, खुला राज
जैसे ही पुलिस ने रूबी और सुनील को गिरफ्तार करने की कोशिश की, दोनों भागने लगे। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक गोली सुनील के पैर में जा लगी। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, खोखा, मोबाइल और बाइक बरामद की गई।
हत्या नहीं, रची गई थी एक प्रेम-षड्यंत्र की खौफनाक पटकथा
रूबी ने स्वीकार किया कि वह पहले से ही सुनील से प्रेम करती थी और उसका पति मनीष दोनों के रिश्तों को लेकर अक्सर झगड़ता था। वह इस रिश्ते की राह का कांटा बन गया था, जिसे हटाने के लिए इस खौफनाक प्लान को अंजाम दिया गया। उसकी हत्या करने के लिए लगभग एक माह से प्रयासरत थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ