Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सब्जी के दाम को लेकर विवाद, छात्र की बेरहमी से हत्या



यूपी के पीलीभीत के बीसलपुर इलाके में सब्जी के दाम को लेकर हुए विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। बाजार में सस्ती सब्जी बेचने पर हुए झगड़े में एक छात्र की जान चली गई।


जानिए क्या है पूरा मामला?


बताया जाता है कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के भसुड़ा नहर पुलिया पर अमन नाम का छात्र अपने पिता की सब्जी की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान होमगार्ड सियाराम राठौर और उनके बेटे भारत सिंह राठौर व वीरसिंह राठौर वहां पहुंचे और दुकान पर सस्ती सब्जी बेचने को लेकर आपत्ति जताई।


विवाद बढ़ने पर तीनों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। जब अमन अपने पिता को बचाने लगा, तो आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे का तौल माप के बांट से मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


इलाज के दौरान तोड़ा दम


घटना के बाद अमन को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।


पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। थाना बीसलपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. अविलंब पुरूष आयोग का बनना बहुत जरूरी हो गया है। वरना ये पुरूष वर्ग सिर्फ आत्महत्या ही करने को मजबूर होगा। अब सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे